Hail-Thunder Alert: झारखंड के इन 7 जिलों में आज गिरेंगे ओले, 10 जिले में गरज के साथ बारिश-वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather Alert: झारखंड का मौसम बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से झारखंड के आधा दर्जन से अधिक जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है, तो 10 जिले में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गयी है. जानें किस जिले में ओले गिरने वाले हैं और कहां बारिश के साथ वज्रपात की है आशंका.

By Mithilesh Jha | February 20, 2025 5:10 AM
feature

Table of Contents

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में आज आंधी-तूफान के साथ ओला वृष्टि और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 7 जिलों में ओले गिर सकते हैं. इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी. वहीं, 10 जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला झारखंड का मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से झारखंड का मौसम बदल गया है. गुरुवार (20 फरवरी) को रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले में आंधी-तूफान के साथ ओला वृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

20 फरवरी को 10 जिलों में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट

गुरुवार को ही 10 जिलों सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा और दुमका के लिए गरज के साथ बारिश एवं वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल से तेलंगाना की ओर बढ़ रहा ट्रफ

मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com)से बातचीत में कहा कि इस वक्त 2-2 पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हैं. झारखंड से ओडिशा की ओर बढ़ने वाला ट्रफ अब बंगाल से तेलंगाना की ओर बढ़ रहा है. जम्मू और उससे सटे इलाके में भी एक चक्रवात बना हुआ है. समुद्र तल पर एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है.

झारखंड के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

झारखंड में आज का मौसम कैसा रहेगा, पूछने पर अभिषेक आनंद ने बताया कि आसमान में बादल छाये रहेंगे. रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में ओले गिरेंगे. आंधी चलेगी. वहीं, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा और दुमका जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. वज्रपात भी होने की आशंका है. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं.

मौसम वैज्ञानिक बोले- खराब मौसम में सावधान और सतर्क रहें लोग

मौसम वैज्ञानिक ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी दी है. कहा है कि बादल गरजें, तो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचें. खासकर मोबाईल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. उन्होंने कहा कि अगर घर के बाहर खराब मौसम में कहीं फंस गये हैं, तो सुरक्षित जगह पर शरण ले लें. किसी पेड़ या बिजली के खंभे के आसपास न रहें.

मौसम की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री हुआ

पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान की बात करें, तो सरायकेला का उच्चतम तापमान 34.7 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. गुमला का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो राज्य में सबसे कम था. रांची, डाल्टेनगंज और बोकारो के उच्चतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है. रांची का अधिकतम तापमान आज 29.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया. न्यूनमत तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक हो गया है.

इसे भी पढ़ें

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ओला वृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी

Weather Alert: झारखंड के 3 जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का अलर्ट

मंईयां योजना से हांफ रही सरकार, भाजपा ने सरकार को भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर घेरा

LIVE Video: जमशेदपुर के धातकीडीह में सरेआम युवक को मारी 3 गोलियां, क्यूआरटी फोर्स तैनात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version