29 जुलाई को उत्तरी (संताल परगना), दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान) तथा मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. कहीं-कहीं 200 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, 28 जुलाई को राज्य के उत्तरी, दक्षिणी-पूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 30 जुलाई को भी राज्य के उत्तर-पश्चिमी, दक्षिणी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 31 जुलाई से थोड़ी राहत मिल सकती है. एक अगस्त से मौसम साफ होने की उम्मीद है.
जामताड़ा में सबसे अधिक 131, रांची में 12 मिमी बारिश
मंगलवार को मॉनसून सक्रिय रहा. राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 131 मिमी बारिश जामताड़ा में हुई. वहीं, चंद्रपुरा में 92, चंदनकियारी में 82, मैथन में 44, बोकारो में 42, रांची के मांडर में 30 व रामगढ़ में 30 मिमी बारिश हुई. मंगलवार को राजधानी में भी रुक-रुक कर बारिश (12 मिमी) होती रही. रांची का अधिकतम तापमान 28 तथा न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेसि रिकॉर्ड हुआ
Posted By : Sameer Oraon