Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के कई जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज 28 मार्च को झारखंड के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे के साथ बारिश होने की संभावना है.

By Nutan kumari | March 28, 2023 1:52 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज 28 मार्च को रांची जिले के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे के साथ बारिश होने की संभावना है. राज्य में अगले 2-3 दिनों के दौरान उच्चतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले दो दिन इसमें धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की संभावना हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की नसीहत दी है और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है.

झारखंड के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी आशंका है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके बाद 30 मार्च को भी वर्षा और वज्रपात होने की आशंका है. इस दिन राज्य के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. तेज हवा चलने की भी आशंका है. जिसकी रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार रहेगी.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम

वहीं, बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जल की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 10.0mm पश्चिमी सिंघभूम में दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस सिमडेगा में दर्ज किया गया है.

अगले 3-4 दिनों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 29, 30,31 और 01 अप्रैल को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ, गर्जन के साथ वर्षा होने की भी संभावना है. वहीं 02 और 03 अप्रैल को आसमान मुख्यता साफ और मौसम शष्क रहेगा.

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बता दें कि मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है. लोगों से सतर्कता बरतने की नसीहत दी है और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version