रांची का बदला मिजाज, झमाझम बारिश
राजधानी रांची में सोमवार की दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और झमाझम बारिश हुई. राज्य के गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
गरज के साथ बारिश व वज्रपात की आशंका
धनबाद, बोकारो व देवघर जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं. वज्रपात भी आशंका है. इस दौरान कुछ स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
IMD Alert: मौसम का बदला मिजाज, अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरा, रांची समेत इन 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
भारी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
19 मार्च को झारखंड के कई स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, रांची व लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाओं के झोंके आ सकते हैं और ओलावृष्टि हो सकती है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Aaj ka Mausam: बढ़ रही गर्मी, होगी राहत की बारिश, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी, देखें VIDEO
येलो अलर्ट जारी
झारखंड के पश्चिमी, मध्य एवं दक्षिणी भागों में 20 मार्च को गरज के साथ तेज हवा के झोंके (30-40 किमी प्रति घंटे) आ सकते हैं. बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Jharkhand Weather Forecast : आज साफ रहेगा मौसम, कल से तीन दिन तक हो सकती है बारिश, विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
21 मार्च को राज्य के दक्षिण पूर्व एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Jharkhand Weather Forecast : 16 से 18 तक राज्य के कई जिलों में हो सकती है बारिश, बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों की आम लोगों को सलाह
मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने आम लोगों को सलाह दी है कि घर से बाहर निकलने पर सतर्क व सावधान रहें. कहीं रुकना पड़े, तो सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें. पेड़ के नीचे भूल कर भी नहीं रुकें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. मौसम खराब हो तो घर से बाहर निकलने पर एहतियात बरतें.