Jharkhand Rain Alert: अभी नहीं थमेगा झारखंड में बारिश का दौर, रांची, गुमला समेत इन जिलों में आज भी खूब बरसेंगे बदरा

Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची, गुमला और सिमडेगा समेत कई जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं. 23 तारीख कई जिलों में झमाझम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है.

By Sameer Oraon | March 21, 2025 9:14 AM
feature

रांची : झारखंड के सभी जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. गुरुवार से ही तेज हवा के साथ वज्रपात, गर्जन, ओलावृष्टि और बारिश शुरू हो गयी. गढ़वा, पलामू, धनबाद में सुबह से ही बारिश होने लगी थी. जबकि दोपहर बाद हजारीबाग, देवघर, गिरिडीह, खूंटी, लोहरदगा, गुमला में बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर अभी 23 मार्च तक नहीं थमेगा. यानी कि कई जिलों में शुक्रवार को भी झमाझम बारिश होगी.

23 मार्च तक कई इलाकों में बारिश की संभावना

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी की नम हवा के साथ उत्तर भारत से आ रही हवा के कारण पूरे झारखंड सहित राज्य से सटे बिहार के आस-पास के जिले में बारिश शुरू हो गयी है. इस वजह से 21, 22 और 23 मार्च को भी कई इलाकों में बारिश होगी. राजधानी में शुक्रवार को भी कई इलाकों में तेज हवा, गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. इसके अलावा गुमला, सिमडेगा में भी बारिश की संभावना है. लातेहार, पलामू और गढ़वा के कई हिस्सों में वज्रपात के आसार हैं.

Also Read: रात 8.30 बजे थम गई रांची की रफ्तार, जानें फिर क्या हुआ?

अधिकतम तापमान में आयी है कमी

मौसम में बदलाव के कारण सभी जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. देवघर में 12 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. जबकि रांची में 2.8 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. 24 मार्च से मौसम सामान्य रहने की संभावना है. अभिषेक आनंद ने बताया कि यह बारिश न तो साइक्लोनिक है और न ही प्री नसून है. ऐसी स्थिति में जब- जब जहां बादल का निर्माण होगा, बारिश होगी.

बदलते मौसम पर ऑरेंज अलर्ट, एडवाइजरी जारी

मौसम विभाग ने झारखंड के मौसम में आये बदलाव को देखते हुए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट के साथ एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके अलावा वज्रपात और बारिश होगी. लोगों से जर्जर मकानों में नहीं रहने, खेतों में नहीं जाने और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है. बिजली के उपकरणों को अनप्लग करने को कहा गया है.

झारखंड मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version