झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ बारिश, नौ जिलों में वज्रपात का अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. नौ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 13, 14 और 15 अप्रैल को झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
By Guru Swarup Mishra | April 12, 2025 5:05 AM
Jharkhand Weather Forecast: रांची-झारखंड में आज शनिवार (12 अप्रैल 2025) को नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका व्यक्त की गयी है. रांची सहित अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और मेघ गर्जन को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
13, 14 और 15 अप्रैल को येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 13, 14 और 15 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन को देखते हुए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पतरातू में ट्यूशन पढ़ घर लौट रहे छात्र अभिलाष कुमार (डोकाटांड़) की मौत गुरुवार की शाम ठनका की चपेट में आने से हो गयी थी. वहीं दो बच्चे घायल हो गये थे. डोकाटांड़ रोचाप निवासी राथो महतो का पुत्र अभिलाष का शव शुक्रवार को बरामद किया गया.
मौसम में बदलाव के कारण पिछले कई दिनों से झारखंड में सबसे अधिक तापमानवाला जिला मेदिनीनगर का पारा शुक्रवार को गिर गया. मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले 24 घंटे में 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं रांची का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम तथा पिछले 24 घंटे में एक डिग्री से अधिक रहा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।