टेबल ऑफ कंटेंट्स
- Jharkhand Weather: 40 के पार जा सकता है रांची का तापमान
- 8 जून तक शुष्क रहेगा मौसम, रांची का पारा 3 डिग्री गिरा
- पलामू प्रमंडल को छोड़ कई जगहों पर आज हो सकती है बारिश
- इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को पिछले दो दिनों से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. राज्य के 3 जिलों (पलामू, गढ़वा और चतरा) को छोड़कर 21 जिलों का अधिकतम तापमान रविवार को 40 डिग्री से नीचे रहा. सोमवार को भी मौसम सुहावना रहने का अनुमान है. इसके बाद मंगलवार (4 जून) से एक बार फिर राज्य में भीषण गर्मी पड़ेगी.
Jharkhand Weather: 40 के पार जा सकता है रांची का तापमान
राजधानी रांची सहित सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच जाने का अनुमान है. बुधवार व गुरुवार (5 और 6 जून) को रांची के कई हिस्सों में लू चल सकती है. पलामू प्रमंडल के जिलों का तापमान 45 डिग्री सेंटीग्रेड के पार हो सकता है. मौसम केंद्र ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
8 जून तक शुष्क रहेगा मौसम, रांची का पारा 3 डिग्री गिरा
राजधानी रांची का मौसम 8 जून तक शुष्क रहेगा, ऐसा पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. रविवार को डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. रांची के तापमान में शनिवार की तुलना में 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आई. यहां का तापमान रविवार को 35 डिग्री रहा.
पलामू प्रमंडल को छोड़ कई जगहों पर आज हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र ने कहा है कि 3 जून को पलामू प्रमंडल को छोड़कर झारखंड में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. वर्षा और वज्रपात के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को गर्मी से मिली राहत, लेकिन इस दिन से फिर बढ़ेगा तापमान
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह