Jharkhand Weather: महेशपुर, नावाडीह में जमकर हुई बारिश, जानें आज कैसा है झारखंड का मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड के संताल परगना के पाकुड़ समेत कई जिलों में 20 से 45.5 मिलीमीटर तक वर्षा हुई है. वर्षा के बाद झारखंड का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से घट गया है. राज्य का सबसे अधिकतम तापममान सरायकेला में रिकॉर्ड किया गया है, जो 37 डिग्री सेंटीग्रेड है. आज का मौसम कैसा है, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | May 27, 2025 12:19 PM
an image

Jharkhand Weather: संताल परगना के पाकुड़ जिले के महेशपुर, बोकारो के नावाडीह और सिमडेगा के बानो में पिछले 24 घंटे के दौरान जमकर बारिश हुई. महेशपुर में सबसे ज्यादा 45.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, तो नावाडीह में 43 मिलीमीटर. सिमडेगा में 34 मिलीमीटर और बोकारो में 20 मिलीमीटर वर्षा हुई. जमशेदपुर में भी 14.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इसके बाद रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज और चाईबासा के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बोकारो थर्मल में अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 1.4 डिग्री की वृद्धि हुई है, लेकिन यहां का उच्चतम तापमान अभी भी सामान्य से 6.2 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची मौसम केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम पारा सरायकेला में

रांची मौसम केंद्र की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला जिले में दर्ज किया गया. यहां का अधिकतम पारा 37 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची का उच्चतम तापमान पिछले 24 घंटे के दौरान 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 31.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 5.1 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री बढ़कर 23.6 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है.

जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 0.2 डिग्री सेसी घटा

जमशेदपुर में उच्चतम तापमान 0.2 डिग्री घटकर 34.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेंटीग्रेड पर कायम रहा. यह सामान्य से 0.6 डिग्री कम है. डालटनगंज में उच्चतम तापमान में 2.4 डिग्री की वृद्धि हुई है और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां का अधिकतम पारा 35.4 डिग्री है, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेंटीग्रेड कम है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड का सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में 21.6 डिग्री

बोकारो थर्मल का उच्चतम तापमान 1.4 डिग्री चढ़कर 34.5 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 3.8 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. यहां का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेंटीग्रेड है, जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. झारखंड में आज न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेंटीग्रेड गुमला में रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें

27 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां चेक करें

खूंटी-सिमडेगा मेन रोड पर रोड रोलर जलकर राख, हमला या शॉर्ट सर्किट?

चंदवा में वज्रपात से किशोरी की मौत, 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल

Naxal Encounter: पलामू में नक्सली नेटवर्क पर करारा वार, पुलिस ने मुठभेड़ में माओवादी तुलसी भुइयां को किया ढेर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version