Jharkhand Weather: रक्षाबंधन के दिन इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रक्षाबंधन के दिन भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि 100 मिमी तक बारिश हो सकती है.
By Kunal Kishore | August 19, 2024 10:00 AM
Jharkhand Weather : मौसम केंद्र ने रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाईबासा में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों से इस दौरान सतर्क रहने का आह्वान किया गया है.
100 मिमी तक हो सकती है बारिश
कई स्थानों पर 100 से अधिक मिमी बारिश हो सकती है.मौसम केंद्र ने इसके अतिरिक्त संताल, गिरिडीह, बोकारो व धनबाद को छोड़ शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यहां भी अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ स्थानों पर 70 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है.
20 अगस्त को भी इस जिले में होगी बारिश
20 अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों (पलामू प्रमंडल) में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 21 अगस्त को संताल परगना वाले जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी. रविवार को मॉनसून की गतिविधि सामान्य रही. सबसे अधिक बारिश महुआडांड़ में हुई. वहां करीब 55 मिमी के आसपास बारिश हुई. वहीं, राजधानी में धूप खिली हुई थी. शाम के बाद कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।