Jharkhand Weather: घर से छाता लेकर निकलें, कुछ ही देर में रांची समेत इन जगहों पर होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
Jharkhand Weather : कल शनिवार को हुई जोरदार बारिश और आंधी-तूफान से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इधर मौसम विभाग ने आज रविवार को भी रांची समेत 20 जिलों के लिए आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है.
By Dipali Kumari | May 18, 2025 1:30 PM
Jharkhand Weather : राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में कल शनिवार को हुई जोरदार बारिश और आंधी-तूफान से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रांची, खूंटी, गुमला और लोहरदगा समेत कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गये. कई मिट्टी और एसबेस्टस के घरों को इस आंधी-तूफान से नुकसान हुआ. मौसम विभाग ने आज रविवार को भी रांची समेत 20 जिलों के लिए आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है. पूर्वानुमान के अनुसार 21 मई तक बारिश की आशंका है.
4 जिलों के लिए येलो अलर्ट
गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में आज हल्की बारिश की आशंका है. इन चारों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर शनिवार को हुई बारिश के बाद आज रविवार की सुबह मौसम सुहावना रहा. सभी जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आयी है. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान शनिवार को 37.5 डिग्री सेसी दर्ज किया गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।