Jharkhand Weather : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, रांची सहित इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने झारखंड में रांची सहित कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

By Kunal Kishore | July 26, 2024 8:18 AM
an image

Jharkhand Weather, रांची : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, एक माॅनसून टर्फ बीकानेर से मेदिनीनगर के रास्ते बंगाल की खाड़ी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इससे शुक्रवार को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां सहित रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़ व सिमडेगा में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

इसको लेकर मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है.बारिश से कृषि और बागवानी फसल को मामूली नुकसान होने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने निचले इलाके में जलजमाव की भी संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड में 31 जुलाई तक रुक-रुक कर वर्षा की संभावना है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश कांके में 70.4 मिमी दर्ज की गयी. वहीं, रांची में 38 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो झारखंड में एक जून से 25 जुलाई तक 47 प्रतिशत कम बारिश हुई है. झारखंड में इस समय सामान्यत: 444.3 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ 233.4 मिमी बारिश हुई है. वहीं, रांची में 42 प्रतिशत कम बारिश हुई है. विभाग ने वज्रपात की स्थिति में लोगों से खेतों में नहीं जाने, बिजली के पोल व पेड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह दी है.

Also Read : Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने दिया भरोसा, मॉनसून की बेरुखी से चिंतित किसानों के हित में उठाएंगे कदम, बारिश पर मांगी रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version