झारखंड से गुजर रहा ट्रफ, एक दिन में रांची में हुई 140.2 मिमी वर्षा, जानें किस दिन होगी भारी बारिश

Jharkhand Weather: झारखंड में आने वाले कई दिनों तक बारिश होती रहेगी. एक ट्रफ झारखंड से गुजर रहा है, जिसके असर से वर्षा होगी. राजधानी रांची के मांडर में एक दिन में 140.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. झारखंड में अधिकतम तापमान कितना हो गया है और न्यूनतम तापमान कितना है यहां जानें. आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है, आज ही जान लें.

By Mithilesh Jha | July 19, 2025 8:11 PM
an image

Jharkhand Weather: समंदर में बना मानसून ट्रफ राजस्थान, फतेहगढ़, मुजफ्फरपुर, बांकुड़ा, कोंटाई में बने डिप्रेशन से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. इसका असर झारखंड पर भी देखने को मिलेगा, क्योंकि इस राज्य से भी एक ट्रफ गुजर रहा है, जो समुद्रतल से करीब 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर है.

25 जुलाई तक तेज हवाओं संग वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग ने कहा है कि 25 जुलाई तक झारखंड में गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना है. 20 से 22 जुलाई तक कहीं-कहीं गर्जन तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटा) के साथ वज्रपात हो सकता है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

23 जुलाई को झारखंड में होगी भारी बारिश

राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी भागों में 23 जुलाई 2025 को कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Weather: रांची के मांडर हुई 140.2 मिमी वर्षा

मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सामान्य रहा. कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई, तो कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. सबसे ज्यादा वर्षा राजधानी रांची के मांडर में हुई. यहां एक दिन में 140.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.9 डिग्री सेंटीग्रेड पाकुड़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया.

झारखंड में 627.3 मिमी हुई मानसून की बारिश

झारखंड में अब तक 627.3 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. मानसून के सीजन में यह सामान्य से 65 फीसदी अधिक है. आमतौर पर 1 जून से 19 जुलाई के बीच 380.6 मिलीमीटर वर्षा को मानसून की सामान्य बारिश माना जाता है. सबसे ज्यादा 1027.7 मिलीमीटर बारिश पूर्वी सिंहभूम में हुई है. यह सामान्य से 146 फीसदी अधिक है.

इसे भी पढ़ें

धनबाद में झरिया के इंदिरा चौक पर 8 साल बाद फिर धंसी जमीन, मिनी ट्रक गड्ढे में गिरा

Lightning in Jharkhand: झारखंड में वज्रपात से 16 लोगों की मौत, 28 घायल

दिल्ली में सीएम से मिले देवघर विधायक, हेमंत सोरेन ने बताया गुरुजी के स्वास्थ्य का हाल

Indian Railways News: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, जुलाई और अगस्त में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, आज ही देख लें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version