Jharkhand Weather: झारखंड में रांची से गुजर रहा मॉनसून का ट्रफ, राजधानी समेत कई जगहों पर आज भारी बारिश का अलर्ट
Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून ट्रफ रांची से गुरज रहा है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राजधानी रांची समेत कई जगहों पर सोमवार को भारी बारिश हो सकती है.
By Guru Swarup Mishra | July 15, 2024 7:00 AM
Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में मॉनसून का ट्रफ राजस्थान, उत्तर प्रदेश व बिहार होते हुए रांची से गुजर रहा है. बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसका असर झारखंड में दिख रहा है. राजधानी रांची सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. अगले दो-तीन दिनों तक इसका असर रहने का अनुमान है. सोमवार को रांची समेत कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
रांची समेत कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि सोमवार को भी झारखंड की राजधानी रांची सहित कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद मॉनसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है. इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
साहिबगंज में सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई. साहिबगंज के बोरियो ब्लॉक में 95 मिमी के आसपास बारिश हुई. हजारीबाग में 86, लातेहार में 71, बालूमाथ में 70 व रांची में करीब 20 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी में रविवार की दोपहर कई हिस्सों में दो घंटे से अधिक समय तक जबरदस्त बारिश हुई.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।