Jharkhand Weather: 23 जुलाई को झारखंड में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: झारखंड में वर्षा और वज्रपात का दौर अभी जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है. हालांकि, 24 जुलाई को कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने उन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Mithilesh Jha | July 23, 2025 5:20 AM
an image

Jharkhand Weather: झारखंड में बुधवार (23 जुलाई) को कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विाग ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि बुधवार को आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Jharkhand Weather: वज्रपात से 11 की मौत, 6 घायल

झारखंड में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश कोलेबिरा (सिमडेगा) में 39 मिमी हुई. मंगलवार को लातेहार में 32 मिमी, मेदिनीनगर में 9.3 मिमी, बोकारो में 3 मिमी, जमशेदपुर में 2.7 मिमी तथा रांची में छिटपुट बारिश हुई. इधर, मंगलवार को वज्रपात से राज्य में 11 लोगों की मौत हो गयी और 6 अन्य घायल हुए.

24 से 28 जुलाई तक भारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 से 28 जुलाई तक झारखंड में कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जारी किया है. कहा है कि 24 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी भागों में बहुत भारी बारिश होगी. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी भागों में मध्यम से भारी बारिश होगी. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

28 जुलाई तक होती रहेगी झारखंड में बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है. इसका व्यापक असर झारखंड पर भी पड़ेगा. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. यह स्थिति 28 जुलाई तक रहेगी. लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.

झारखंड में अब तक 644.5 मिमी बरसा मानसून

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में एक जून 2025 से 22 जुलाई 2025 तक 644.5 मिमी बारिश हो चुकी है. इस अवधि में झारखंड में सामान्य वर्षापात 414.9 मिमी है. यानी, अब तक 55 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 6 श्रमिकों का तमिलनाडु में हुआ था अपहरण, पुलिस ने सभी को बचाया

श्रीलंका जा रहे गोमिया के मजदूर की दिल्ली में मौत, गांव में पसरा मातम

गिरफ्तारी से बचने के लिए प्लेटफॉर्म पर सोता था गोड्डा का खेमचंद, गाजीपुर में मुठभेड़ में हुआ घायल

झारखंड के 9 जिलों में आसमानी बिजली ने ले ली 11 लोगों की जान, 6 घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version