Jharkhand Weather: अब तक 5.9 मिमी बारिश, वेदर डिपार्टमेंट ने बताया- अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
Jharkhand Weather: झारखंड में अगले 15 दिन का मौसम कैसा रहने वाला है, मौसम विभाग ने आज ही बता दिया है. 1 जनवरी से 27 फरवरी तक 5.9 मिलीमीटर बारिश हुई. तापमान कितना रहा और आगे कितना रहेगा, यहां जान लें.
By Mithilesh Jha | February 27, 2025 6:31 PM
Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 1 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक झारखंड में 5.9 मिलीमीटर वर्षा हुई. यह सामान्य से 76 फीसदी कम है. हालांकि, अगर पिछले सप्ताह हुई बारिश की बात करें, तो झारखंड में 4.8 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से 65 प्रतिशत अधिक है. वेदर डिपार्टमेंट ने अगले 15 दिन के झारखंड के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि आगामी सप्ताह यानी 28 फरवरी से 6 मार्च के बीच कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. बारिश सप्ताह की शुरुआत में होगी. इसके बाद मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इसके बाद 7 मार्च से 13 मार्च के बीच सामान्य से कम वर्षा होने की उम्मीद है.
15 दिन में 37 डिग्री तक जा सकता है झारखंड का तापमान
मौसम विभाग ने झारखंड के 15 दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 28 फरवरी से 6 मार्च के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. यह 29 डिग्री सेंटीग्रेड से 37 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. वहीं, इसके अगले सप्ताह यानी 7 मार्च से 13 मार्च के बीच अधिकतम पारा 30 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है, जो सामान्य से सामान्य से अधिक है.
अगले सप्ताह 15 से 21 डिग्री केबीच रहेगा झारखंड का न्यूनतम पारा
अब बात करते हैं झारखंड के न्यूनतम तापमान की. झारखंड का न्यूनतम तापमान 28 फरवरी से 6 मार्च के बीच 15 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. यह सामान्य से अधिक है. इसके बाद के सप्ताह यानी 7 मार्च से 13 मार्च के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान के 14 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.
रांची के मौसम केंद्र ने बताया है कि नये साल के जनवरी और फरवरी महीने में (1 जनवरी से 27 फरवरी 2025 के बीच) कुल 5.9 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से 76 फीसदी कम है. इस दौरान 1 जिले में सामान्य वर्षा हुई, 2 जिलों में कम वर्षा हुई, 15 जिलों में बहुत कम बारिश हुई. 6 ऐसे जिले रहे, जहां बिल्कुल बारिश नहीं हुई. इस दौरान झारखंड के किसी भी जिले में अधिक या बहुत अधिक वर्षा नहीं हुई.
एक सप्ताह में 8 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा
अगर बात पिछले सप्ताह यानी 21 फरवरी से 27 फरवरी 2025 की करें, तो 8 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हुई. 1 जिले में सामान्य से अधिक वर्षा हुई. 2 जिलों में सामान्य से कम, 3 जिलों में सामान्य से बहुत कम और 10 जिलों में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. इस प्रकार एक सप्ताह में कुल 4.8 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षापात 2.5 मिलीमीटर से 65 प्रतिशत अधिक है.
साइक्लोन की वजह से आंधी-तूफान के साथ हुई वर्षा और ओले गिरे
मौसम विभाग ने बताया साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 20 से 22 फरवरी तक कहीं-कहीं वर्षा हुई. कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. ओले भी गिरे. 23 से 26 फरवरी 2025 तक मौसम शुष्क रहा. हालांकि, सुबह और रात के तापमान में लगातार जारी रही.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।