Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के छह जिलों में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. रांची में दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रांची में तीन से सात अगस्त तक गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी और अच्छी बारिश की संभावना है. एक जून 2025 से अब तक रांची में 770.7 मिमी बारिश हो गयी है. रांची में 87 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. पाकुड़ और गोड्डा में अभी भी 16 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड में शुक्रवार को मानसून सामान्य रहा, जबकि शनिवार को छह जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग और रामगढ़ (कुछ हिस्से में) शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी रांची में आकाश में बादल छाए रहेंगे. दोपहर बाद कुछ इलाकों में एक से दो बार हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने तीन से सात अगस्त तक रांची में मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज, दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि, स्पीकर ने की गुरुजी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना
रांची में अब तक हो चुकी है 87 प्रतिशत अधिक बारिश
खूंटी जिले में शुक्रवार को 15 मिमी बारिश हुई, जबकि जमशेदपुर में एक मिमी, बोकारो में एक मिमी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश धनबाद के पूर्वी टुंडी में 96 मिमी रिकॉर्ड की गयी है. एक जून 2025 से अब तक रांची में 770.7 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि सामान्य वर्षापात 517 मिमी है यानी झारखंड में अब तक 49 फीसदी बारिश हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम में 1179.3 मिमी तथा रांची में 993.8 मिमी बारिश हो गयी है. रांची में 87 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. पाकुड़ और गोड्डा में अभी भी 16 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड आदिवासी महोत्सव में फिल्म फेस्टिवल, कवि सम्मेलन और फैशन शो का ले सकेंगे आनंद, ये भी होंगे खास आकर्षण