Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी और उमस की छुट्टी, 24 मई तक झमाझम बारिश से सुहाना रहेगा मौसम, IMD की चेतावनी

Jharkhand Weather Today: झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. 24 मई तक मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है. 22 मई तक के लिए तेज हवाओं और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इससे तपती गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | May 19, 2025 6:01 AM
an image

Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के लगभग सभी जिलों में मौसम का मिजाज 24 मई तक बदला रहेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कई जिलों के लिए मौसम केंद्र ने चेतावनी भी जारी की है. आज भी बारिश से मौसम कूल-कूल रहेगा. वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. रांची समेत कई जिलों में रविवार की दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इससे कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम केंद्र ने 19 मई को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों (कोल्हान) को छोड़ कर शेष जिलों में कई स्थानों पर आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कहीं-कहीं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है. दक्षिणी हिस्सों में भी कहीं-कहीं तेज गति से हवा चल सकती है. मौसम केंद्र ने कई स्थानों पर 20 से 22 मई तक तेज गति से हवा चलने का अनुमान लगाया है. इस दौरान कई स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

आज के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

आज के मौसम के मिजाज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. दो तरह की चेतावनी जारी की गयी है. राज्य के दक्षिण भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां) को छोड़कर शेष भागों में तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ जोरदार बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में तेज हवाएं, बारिश, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: रेल यात्रियों के लिए बड़ा झटका, कई ट्रेनें रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट, सफर से पहले देख लें पूरी लिस्ट

22 मई तक के लिए येलो अलर्ट

झारखंड का मौसम अभी कूल-कूल रहने का अनुमान है. आईएमडी की मानें तो 24 मई तक झमाझम बारिश से मौसम सुहाना रहेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. रांची और उसके आसपास के इलाकों में भी मौसम बारिश से सुहाना रहेगा. तपती गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने 22 मई तक के लिए तेज हवाओं और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

24 मई तक बारिश के आसार

मौसम केंद्र ने अनुमान किया है कि राजधानी में 24 मई तक बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन व आकाश में बादल छाये रहने की भी संभावना है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 34-35 तथा न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

रांची में 24 मिमी हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में 24 मिमी के आस-पास बारिश हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान रविवार को 35.8 और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जमशेदपुर और डालटनगंज में भी छिटपुट बारिश हुई. डालटनगंज सबसे ज्यादा गर्म रहा. वहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेसि रहा.

ये भी पढ़ें: Prabhat Khabar Legal Counselling: नॉमिनी ना हो, तो मृत पति की जीवन बीमा राशि में पत्नी और बच्चों का क्या है हक?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version