Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के लगभग सभी जिलों में मौसम का मिजाज 24 मई तक बदला रहेगा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कई जिलों के लिए मौसम केंद्र ने चेतावनी भी जारी की है. आज भी बारिश से मौसम कूल-कूल रहेगा. वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. रांची समेत कई जिलों में रविवार की दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इससे कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम केंद्र ने 19 मई को झारखंड के दक्षिणी हिस्सों (कोल्हान) को छोड़ कर शेष जिलों में कई स्थानों पर आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कहीं-कहीं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है. दक्षिणी हिस्सों में भी कहीं-कहीं तेज गति से हवा चल सकती है. मौसम केंद्र ने कई स्थानों पर 20 से 22 मई तक तेज गति से हवा चलने का अनुमान लगाया है. इस दौरान कई स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
आज के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
आज के मौसम के मिजाज के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. दो तरह की चेतावनी जारी की गयी है. राज्य के दक्षिण भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां) को छोड़कर शेष भागों में तेज हवाओं के झोंके चल सकते हैं. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ जोरदार बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में तेज हवाएं, बारिश, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
22 मई तक के लिए येलो अलर्ट
झारखंड का मौसम अभी कूल-कूल रहने का अनुमान है. आईएमडी की मानें तो 24 मई तक झमाझम बारिश से मौसम सुहाना रहेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. रांची और उसके आसपास के इलाकों में भी मौसम बारिश से सुहाना रहेगा. तपती गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने 22 मई तक के लिए तेज हवाओं और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
24 मई तक बारिश के आसार
मौसम केंद्र ने अनुमान किया है कि राजधानी में 24 मई तक बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन व आकाश में बादल छाये रहने की भी संभावना है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 34-35 तथा न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
रांची में 24 मिमी हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में 24 मिमी के आस-पास बारिश हुई. राजधानी का अधिकतम तापमान रविवार को 35.8 और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जमशेदपुर और डालटनगंज में भी छिटपुट बारिश हुई. डालटनगंज सबसे ज्यादा गर्म रहा. वहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेसि रहा.
ये भी पढ़ें: Prabhat Khabar Legal Counselling: नॉमिनी ना हो, तो मृत पति की जीवन बीमा राशि में पत्नी और बच्चों का क्या है हक?
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह