Jharkhand Weather Today: आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से झारखंड में मौसम हुआ सुहाना

Jharkhand Weather Today: जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 मई को मौसम का मिजाज तूफानी रहा. यहां तेज हवाओं (50 किमी/घंटा तक) के साथ झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के येलो अलर्ट के अनुसार, वज्रपात की आशंका थी, जिसके कारण लोगों को खुले मैदानों से दूर रहने की सलाह दी गयी थी. बारिश ने शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

By Mithilesh Jha | May 18, 2025 3:17 PM
an image

Jharkhand Weather Today: रविवार को झारखंड के कई जिलों में राहत की बारिश हुई. दिन में कड़क धूप के बाद करीब 2 बजे के आसपास आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम बदल गया. राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम सुहाना हो गया. रांची और आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही आंशिक बादल छाये रहे. दोपहर 3 बजे के बाद मध्यम बारिश शुरू हुई. गरज-चमक के साथ हुई इस बारिश ने तापमान को 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे लाकर मौसम को खुशनुमा बना दिया. तेज हवाओं ने कुछ क्षेत्रों में पेड़ों को नुकसान पहुंचाया, तो बारिश की वजह से उमस कम हुई.

रांची के लिए मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने रांची के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जो वज्रपात और आंधी की संभावना को दर्शाता है. स्थानीय निवासियों ने इस बदलाव का स्वागत किया, क्योंकि तेज धूप की वजह से लग रही भीषण गर्मी से राहत मिली.

18 मई को जमशेदपुर का मिजाज रहा तूफानी

जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 मई को मौसम का मिजाज तूफानी रहा. यहां तेज हवाओं (50 किमी/घंटा तक) के साथ झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के येलो अलर्ट के अनुसार, वज्रपात की आशंका थी, जिसके कारण लोगों को खुले मैदानों से दूर रहने की सलाह दी गयी थी. बारिश ने शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर, गिरिडीह और हजारीबाग में भी हुई वर्षा

देवघर, गिरिडीह, और हजारीबाग जिलों में हल्के से मध्यम बारिश हुई. बाबानगरी देवघर में गरज के साथ बारिश की वजह से तीर्थयात्रियों को कुछ परेशानी हुई, लेकिन मौसम सुहाना रहा. गिरिडीह में बारिश की तीव्रता कम रही, जबकि हजारीबाग में मध्यम बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी. बारिश के बाद इन क्षेत्रों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.

खूंटी और रामगढ़ के लोगों को मिली राहत

खूंटी और रामगढ़ में भी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने 18 मई को झारखंड के 20 जिलों में बारिश और तूफान की चेतावनी दी थी. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता अनुमान से कम रही. दक्षिणी, मध्य, और उत्तर-पूर्वी झारखंड में बारिश की वजह से मौसम बदल गया है.

सड़क पर जलजमाव और बिजली आपूर्ति प्रभावित

बारिश और तूफान ने कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को प्रभावित किया और सड़कों पर जलजमाव की समस्या देखी गयी. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है. इसका मतलब यह हुआ कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश बीच-बीच में होती रहेगी. आंधी-तूफान आते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, नेमरा पहुंच रहे झारखंड के सीएम

ऑक्सीजन के बिना तड़प रहे मरीज, सक्शन समेत कई मशीनों की कमी से जान पर आफत

स्लीपर बसों में यात्रा करना है जानलेवा, बिहार से दिल्ली जा रही बस में लगी आग ने बढ़ायी चिंता

मालामाल होंगी झारखंड की महिलाएं, मंईयां सम्मान की लाभुकों को एक साथ मिलेंगे 5000 रुपए, कर लें ये काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version