फिर बदल सकता है झारखंड में मौसम का मिजाज, 4 अप्रैल से कहीं बारिश तो कहीं लू चलने का अनुमान, अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ अभिषेक आनंद ने कहा है कि पांच अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. छह, सात और आठ अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2024 7:58 AM
an image

रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. चार अप्रैल से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल और बारिश, तो कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. लू चलने को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. कहा है कि चार से छह अप्रैल तक कोल्हान और संताल वाले कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. वहीं, तापमान तीन से चार डिग्री सेसि तक बढ़ सकता है. इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने का आग्रह किया गया है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ अभिषेक आनंद ने कहा है कि पांच अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. छह, सात और आठ अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. छह अप्रैल को राज्य के उत्तरी हिस्से (पलामू प्रमंडल और आसपास) और सात अप्रैल को उत्तरी के साथ-साथ मध्य (राजधानी और आसपास) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. आठ अप्रैल को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) तथा मध्य हिस्से में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. चूंकि यह बारिश थंडर स्ट्रोम के कारण होनेवाली है, इस कारण पूरे जिले में बारिश नहीं होगी. जहां से बादल गुजरेगा, वहां बारिश होगी.

Also Read: बंगाल और झारखंड के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना

35 डिग्री सेसि रहा राजधानी का तापमान :

राजधानी का अधिकतम तापमान मंगलवार को 35 डिग्री सेसि रहा. जमशेदपुर का तापमान 40 डिग्री सेसि के करीब दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र ने छह अप्रैल को राजधानी का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेसि तक जा सकता है. इसके बाद मौसम में बदलाव होने पर तापमान थोड़ा गिर सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version