Jharkhand Weather : झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है. पिछले 24 घंटे में डाल्टनगंज का तापमान सबसे अधिक रहा. इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. आज गुरुवार को एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी साझा की.
दक्षिणी क्षेत्रों में पड़ेगी भीषण गर्मी
अधिकारी ने बताया कि सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए 26 अप्रैल तक भीषण गर्मी का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य भर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. दक्षिणी क्षेत्रों के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. संथाल परगना क्षेत्र में भी अधिकतम तापमान काफी बढ़ चुका है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
डाल्टनगंज और जमशेदपुर रहा सबसे अधिक गर्म
राज्य भर में बुधवार को डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक था. इसके बाद जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस और चाईबासा में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी रांची का पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कम से कम तीन दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं
अभिषेक आनंद ने बताया कि फिलहाल कम से कम तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि इसके बाद तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. 27 अप्रैल से राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जतायी गयी है. कई जिलों में तेज आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के सरकारी विश्व विद्यालय के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 5 लाख रुपये तक का लाभ
दोपहर में बाहर निकलना नहीं है खतरे से खाली! हीट वेव से बचने के लिए एडवाइजरी जारी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह