तेज आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 26 अप्रैल के बाद से राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान, बारिश और वज्रपात की आशंका जतायी है. 28 अप्रैल तक राज्य में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. 27 अप्रैल को गोड्डा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो और सरायकेला जिले में तेज आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में बारिश की भी आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा अन्य सभी जिलों में 27 अप्रैल को बारिश की आशंका बेहद कम है. हालांकि ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना रहेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अधिकतर जिलों में ओले गिरने की आशंका
28 अप्रैल को राज्य के अधिकतर जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जतायी गयी है. केवल गढ़वा, लातेहार, पलामू और चतरा को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए तेज आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार (28 अप्रैल) को लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश होगी. गढ़वा, लातेहार, पलामू और चतरा में इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में मन रहा था पहलगाम आतंकी हमले का जश्न, “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने वाला हुआ गिरफ्तार
रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, टाटा बनारस वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों का सफर होगा आरामदेह
झारखंड में अब फटाफट पूरी होगी दाखिल खारिज प्रक्रिया, उपायुक्त ने दिया सख्त निर्देश