वज्रपात का येलो अलर्ट! अगले 3 घंटे में रांची समेत कई जिलों में होने वाली है भारी बारिश
Jharkhand Weather: मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-3 घंटे के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों से पेड़ के नीचे न रहने, बिजली खंभों से दूर रहने और किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की गयी है.
By Dipali Kumari | July 7, 2025 12:19 PM
Jharkhand Weather: झारखंड के विभिन्न हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-3 घंटे के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही लोगों से पेड़ के नीचे न रहने, बिजली खंभों से दूर रहने और किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की गयी है.
रांची समेत इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-3 घंटे में राजधानी रांची समेत बोकारो, धनबाद और रामगढ़ में गरज व वज्रपात के साथ वर्षा होगी. इन सभी चार जिलों में वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को इस दौरान खेत में जाने, पेड़ के नीचे या बिजली खंभों के आसपास रहने से मना किया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है.
पूरे झारखंड में आज और कल भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने इसे लेकर लोगों को अलर्ट किया है. इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही इन दो दिनों तक राज्यभर में मूसलाधार बारिश होगी. वहीं 8 से 11 जुलाई तक भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन का येलो अलर्ट है. 11 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।