ranchi news : केंद्र से हर मदद मिलेगी, झारखंड़ बढ़ेगा : अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार देश का विकास हो रहा है. यह विकास झारखंड में भी दिख रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2025 1:07 AM
an image

रांची. नेशनल हाइवे की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के मौके पर ओटीसी ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार देश का विकास हो रहा है. यह विकास झारखंड में भी दिख रहा है. केंद्र सरकार से जो भी मदद मांगें, दिल खोल के सहयोग मिलता है. प्रधानमंत्री हर वर्ग के उत्थान के लिए लगे रहते हैं. झारखंड को केंद्र से हर संभव मदद मिलेगा और झारखंड आगे बढ़ेगा. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. उनके सामने शेरशाह सूरी का नाम भी मिट्टी में मिल गया है. उन्होंने कहा कि रातू रोड का सपना 40 साल पुराना था. पहले हमलोगों ने यहां वर्ष 1983 में लाल मोरम वाली सड़क से परेशान होकर धरना दिया था. तब बिहार सरकार से पहल हुई और बोल्डर बिछा. फिर 1985 में धरना दिया, तो सड़क का कालीकरण किया. इस बार कोई धरना देना नहीं पड़ा और एलिवेटेड कॉरिडोर बन गया. श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष आउटर रिंग रोड बनवाने, एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सोहराई पेंटिंग करवाने, रांची इलेक्ट्रिकल बस का संचालन करवाने व रांची-सिल्ली-मुरी पथ बनवाने का आग्रह किया.

राज्य हमेशा साथ है :

अद्भुत बदलाव हुआ है, पहचान नहीं आता क्षेत्र

इस अवसर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में जिस तरह राष्ट्रीय राजमार्ग का विकास हुआ है, उसकी किसी से तुलना ही नहीं की जा सकती है. आज हम उन क्षेत्रों में जाते हैं, तो पहचान नहीं पाते हैं. जहां टूटी सड़कें होती थी, वहां दो लेन से लेकर आठ लेन की सड़कें नजर आ रही हैं.

विकास में आधारभूत संरचना महत्वपूर्ण

………..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version