रांची. नेशनल हाइवे की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के मौके पर ओटीसी ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार देश का विकास हो रहा है. यह विकास झारखंड में भी दिख रहा है. केंद्र सरकार से जो भी मदद मांगें, दिल खोल के सहयोग मिलता है. प्रधानमंत्री हर वर्ग के उत्थान के लिए लगे रहते हैं. झारखंड को केंद्र से हर संभव मदद मिलेगा और झारखंड आगे बढ़ेगा. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. उनके सामने शेरशाह सूरी का नाम भी मिट्टी में मिल गया है. उन्होंने कहा कि रातू रोड का सपना 40 साल पुराना था. पहले हमलोगों ने यहां वर्ष 1983 में लाल मोरम वाली सड़क से परेशान होकर धरना दिया था. तब बिहार सरकार से पहल हुई और बोल्डर बिछा. फिर 1985 में धरना दिया, तो सड़क का कालीकरण किया. इस बार कोई धरना देना नहीं पड़ा और एलिवेटेड कॉरिडोर बन गया. श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष आउटर रिंग रोड बनवाने, एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे सोहराई पेंटिंग करवाने, रांची इलेक्ट्रिकल बस का संचालन करवाने व रांची-सिल्ली-मुरी पथ बनवाने का आग्रह किया.
संबंधित खबर
और खबरें