एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : जापान ने मलयेशिया और कोरिया ने चीन को हराया

कोरिया ने चीन को 1-0 से हराया. पहले मैच में जापान के लिए 13वें मिनट में ओगावा रिका ने पहला गोल किया. जापान की ओर से दूसरा गोल मैच के 43वें मिनट में तोरियामा माइ ने, जबकि तीसरा गोल 54वें मिनट में काेबायाकावा शिहो ने किया.

By Mithilesh Jha | October 27, 2023 10:38 PM
an image

डिफेंडिंग चैंपियन जापान और कोरिया ने ‘झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी’ में जीत से आगाज किया है. शुक्रवार से रांची में शुरू हुई 10 दिवसीय चैंपियनशिप के उदघाटन मुकाबले में जापान ने मलयेशिया को 3-0 से पराजित किया. वहीं, दूसरे मैच में कोरिया ने चीन को 1-0 से हराया. पहले मैच में जापान के लिए 13वें मिनट में ओगावा रिका ने पहला गोल किया. जापान की ओर से दूसरा गोल मैच के 43वें मिनट में तोरियामा माइ ने, जबकि तीसरा गोल 54वें मिनट में काेबायाकावा शिहो ने किया. वहीं, कोरिया व चीन के बीच दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा. कोरिया की ओर से मैच के 18वें मिनट में एएन सुजीन ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को जीत दिलायी. इससे पहले चैंपियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि खेल मंत्री हफीजुल हसन ने किया.

  • खेल मंत्री हफीजुल हसन ने किया महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का उदघाटन

  • जापान ने मलयेशिया को 3-0 से हराया

  • कोरिया ने चीन पर 1-0 से जीत दर्ज की

पूर्व खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था

आयोजन समिति ने राज्य की पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. आयोजन समिति की ओर से उन सभी को ऑल प्लेस एक्सेस एक्रीडिएशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे पूरे स्टेडियम परिसर में कहीं भी बैठ कर मैच देखने का लुत्फ उठा सकें. ये अपनी सुविधानुसार किसी भी गेट से एंट्री और एग्जिट भी कर सकते हैं. चैंपियनशिप के उदघाटन के मौके पर विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, डीजीपी अजय सिंह, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह भी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कैसी है भारत की तैयारी, कप्तान सविता पुनिया ने बताया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version