झारखंड की राजधानी में चल रही वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का रोमांच बढ़ने लगा है. दर्शक मैच का मजा लेने स्टेडियम पहुंचने लगे हैं. पहले मैच से स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ जुटने लगी है. शनिवार को पहला मैच जापान और कोरिया के बीच खेला गया. इसमें भारी संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद लिया. शाम चार बजे से शुरू होनेवाले आयोजन को मनोरंजक बनाने के लिए लोकल टच भी दिया जा रहा है. ब्रेक में डीजे में स्थानीय गाने बजाये जा रहे हैं. स्थानीय गाने पर बाहर से आयी चीयर लीडर्स डांस कर रही हैं. स्थानीय भाषा में लोगों को संबोधित किया जा रहा है. हाफ टाइम में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जूही (शुभंकर) भी मैदान में आ रही है. दर्शक दो बजे से ही स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए लाइन लग रहे हैं. झारखंड में पहली बार एशियन वीमेंस चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. इसमें भारत सहित छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. पांच नवंबर को फाइनल मैच खेला जायेगा. लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नि:शुल्क पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें