पहली बार सउदी अरब के मैंगो फेस्टिवल में दिखेगा झारखंड का आम

सउदी अरब के दो शहरों (जेद्दा और रियाद) में 14 से 17 जुलाई तक मैंगो फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इसमें पहली बार झारखंड का आम दिखेगा.

By PRAVEEN | July 12, 2025 12:41 AM
an image

रांची. सउदी अरब के दो शहरों (जेद्दा और रियाद) में 14 से 17 जुलाई तक मैंगो फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इसमें पहली बार झारखंड का आम दिखेगा. ऑल सीजन फॉर्म फ्रेश संस्था के सहयोग से शनिवार को राज्य के दो जिलों (पाकुड़ और जमशेदपुर) से वहां आम भेजा गया है. एपीडा से झारखंड में केवल इसी संस्था को निर्यात करने का लाइसेंस मिला है. बाजार समिति ने वहां भेजने के लिए प्रक्रिया पूरी की है. बाजार समिति के अध्यक्ष रवींद्र सिंह तथा जमशेदपुर व पाकुड़ के उपायुक्त मनीष कुमार ने दोनों स्थानों से आम रवाना किया. पाकुड़ से धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तत्वावधान में बिरसा हरित ग्राम योजना से तैयार आम्रपाली प्रजाति का करीब 250 किलो आम भेजा गया है. वहीं, जमशेदपुर से 150 किलो आम भेजा गया है. 14-15 जुलाई को जेद्दा और 15-16 जुलाई को रियाद के लुलू हाइपर मार्केट में मेले का आयोजन हो रहा है.

2021 में भेजी गयी थी सब्जी

विदेशी व्यापारियों से वन टू वन मीटिंग भी होगी

ऑल सीजन फॉर्म फ्रेश के संचालक अब्दुल हमीद खान ने बताया कि दो दिनों का फेस्टिवल भारत सरकार की एंबेसी और स्थानीय काउंसलर जनरल द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें दूसरे राज्यों के उत्पाद भी जायेंगे. इसमें विश्व के कई कोनों से व्यापारी आयेंगे. उनके साथ वन टू वन मीटिंग भी होगी. इसमें भविष्य में झारखंड से उत्पादों को निर्यात करने की संभावना पर बात होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version