JHAROTEF की सरकार को चेतावनी, 5 चरणों में करेंगे आंदोलन, इन मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन

Jharkhand News: झारोटेफ ने राज्य सरकार को पांच चरणों में आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इसके लिए रूप रेखा तैयार हो चुकी है. रांची में सितंबर माह में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें झारोटेफ की महिला विंग का भी सपोर्ट रहेगा. पूरे राज्य से लाखों कर्मचारी आंदोलन में जुड़ेंगे.

By Rupali Das | July 21, 2025 9:15 AM
an image

Jharkhand News | हजारीबाग, आरिफ: झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) एक बार फिर आंदोलन के रास्ते खड़ी है. जानकारी के अनुसार, पांच चरणों में आंदोलन की रूप रेखा बनायी गयी है. पहले चरण में मार्च महीने से शुरू हस्ताक्षर अभियान को पूरा किया गया. 24 जिले में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन में एक लाख से अधिक कर्मी जुड़े हैं. हजारीबाग जिले में शिक्षा सहित विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े दो हजार से अधिक कर्मचारी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए हैं.

क्या है सरकार से मांग

इसे लेकर जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार वर्मा ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा, सरकार की अड़ियल नीति नहीं चलेगी. जिस तरह अगस्त 2022 में हेमंत सोरेन सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन मांग को लागू किया. इसके बाद चाइल्ड केयर लीव लागू हुआ है, ठीक उसी तरह बाकी लंबित मांगें समय पर पूरा होने से कर्मचारी आंदोलित नहीं होते. उन्होंने कहा हमारी तीन जायज मांग में शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृति उम्र सीमा को 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने एवं केंद्रीय कर्मियों की तरह शिशु शिक्षण भत्ता लागू करना शामिल है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

सितंबर में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन

वहीं, झारोटेफ के प्रदेश प्रवक्ता रामविलास पासवान ने कहा आंदोलन के दूसरे चरण जुलाई महीने में सत्तारूढ़ विधायक के सामने जनसमर्थन रैली होगी. अगस्त महीने में अपने-अपने क्षेत्र में जिला मुख्यालय के सामने कर्मचारी शक्ति प्रदर्शन करेंगे. वहीं, आंदोलन के अंतिम चरण सितंबर महीने में राजधानी रांची में कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन आयोजित किया गया है. इसमें सभी 24 जिले से एक लाख से अधिक कर्मचारी भाग लेंगे. उन्होंने कहा 24 जिले में झारोटेफ महिला विंग भी कार्यरत है. हजारीबाग झारोटेफ महिला विंग की अध्यक्ष अख्तरी खातून हैं. आंदोलन में कर्मियों का पूरा-पूरा जनसमर्थन मिला है.

यह भी पढ़ें: भगवान शिव के अनोखे भक्त, सावन पूर्णिमा को 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर करते हैं आराधना, कौन हैं खूंटा बाबा?

यह भी पढ़ें: झारखंड में बढ़ा मोटापा घटाने का शौक, धड़ल्ले से बिक रहा इंजेक्शन, क्या है डॉक्टरों की सलाह

यह भी पढ़ें: रांची एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, भारी बारिश के कारण ढही एयरपोर्ट की चहारदीवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version