रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ (जेसा) की ओर से पांच जून को होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को देखते हुए 10 दिवसीय पर्यावरण जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. संघ स्वस्थ पर्यावरण, सुरक्षित भविष्य के थीम पर यह कार्यक्रम कर रहा है. इसकी शुरुआत मंगलवार को संघ के लकड़ा गोदाम स्थित कार्यालय से की गयी. मौके पर पौधरोपण किया गया और लोगों के बीच कपड़े के थैलों का वितरण किया गया. पांच जून को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में पौधा लगाने व थैला वितरण का कार्यक्रम चलेगा. वहीं लोगों को पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक मुक्त जीवन के लिए प्रेरित भी किया जायेगा. संघ के महासचिव राहुल कुमार ने कहा कि राज्य में पर्यावरण और जलवायु में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है, जो चिंता का विषय है. अभियंता समाज इस बदलाव को लेकर गंभीर है और कार्यक्रम की शुरुआत की है. संघ की दुमका, मेदिनीनगर, हजारीबाग और जमशेदपुर अंचलीय समितियां भी इस अभियान में भाग लेंगी. कार्यक्रम में संजीव कुमार, समरेंद्र प्रसाद, लोकेश रंजन, अंशुमन प्रकाश, अमन प्रसाद, प्रियंका सिन्हा, दामिनी पंडित, पंकज कुमार, अनुराग नारायण, मनीष और पीयूष प्रताप मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें