JMM 3rd List: जेएमएम ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, चमरा लिंडा और योगेंद्र प्रसाद को इस सीट से दिया टिकट
JMM 3rd List: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने चमरा लिंडा को बिशुनपुर सीट से टिकट दिया गया है. वहीं योगेंद्र प्रसाद को गोमिया से उम्मीदवार बनाया गया है.
By Pritish Sahay | October 23, 2024 10:55 PM
JMM 3rd List: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में पार्टी ने पांच प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है. लिस्ट में चमरा लिंडा को बिशुनपुर सीट से टिकट दिया गया है. वहीं योगेंद्र प्रसाद को गोमिया से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव को टिकट मिला है. खूंटी से स्नेहलता कन्डूलना को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सिसई से जिगा सुसारण होरो को टिकट दिया गया है.
लिस्ट जारी कर चुका है जेएमएम
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम अबतक तीन लिस्ट जारी कर चुका है. पहली लिस्ट मंगलवार देर रात को पार्टी ने जारी की थी. इसके बाद बुधवार को जेएमएम ने दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की. दूसरी लिस्ट में जेएमएम ने राज्यसभा सांसद महुआ माजी के नाम पर मुहर लगाई थी. वह रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. उनका मुकाबला बीजेपी के सीपी सिंह से होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी की गयी है. इससे पहले मंगलवार की रात 35 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गयी थी.
41 उम्मीदवारों का नाम की हो चुकी है घोषणा
झामुमो ने अपनी तीन लिस्ट में अबतक कुल 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 35 प्रत्याशियों की घोषणा की थी. हेमंत सोरेन को बरहेट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गांडेय से कल्पना सोरेन प्रत्याशी बनायी गयी हैं. दूसरी लिस्ट में महुआ माजी का नाम है जो रांची से चुनाव लड़ रही है. वहीं तीसरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए है. बता दें, झारखंड में दो चरणो में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को वोटों की गिनता होगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।