Political News : महाधिवेशन की तैयारी में जुटा झामुमो, रांची में 14 व 15 को राज्यभर से जुटेंगे नेता-कार्यकर्ता
झामुमो का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन राजधानी में आयोजित होगा. पार्टी महाधिवेशन की तैयारी में जुटी है. महाधिवेशन के लिए बैठकों का दौर चल रहा है.
By PRADEEP JAISWAL | March 31, 2025 7:17 PM
रांची (ब्यूरो प्रमुख). झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन राजधानी में आयोजित होगा. पार्टी महाधिवेशन की तैयारी में जुटी है. महाधिवेशन के लिए बैठकों का दौर चल रहा है. महाधिवेशन को लेकर बनायी गयी विभिन्न कमेटियों को दो अप्रैल तक कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा गया है.
पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद कुमार पांडेय सांगठनिक कामकाज में जुटे हैं. राजनीतिक प्रस्ताव और पार्टी के संविधान संशोधन के बिंदुओं पर कमेटी विचार कर रही है. इधर महाधिवेशन के मद्देनजर जिला समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है. पार्टी महासचिव श्री पांडेय ने बताया कि महाधिवेशन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इधर ईद और सरहुल का त्योहार आया है. त्योहार के बाद पार्टी के नेता महाधिवेशन की तैयारी में जुटेंगे. अलग-अलग कमेटियों की बैठक चल रही है. इसमें पार्टी एजेंडा तय कर रही है. संगठन को धारदार बनाने की रणनीति बनेगी. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मार्गदर्शन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की जनता ने दोबारा भरोसा जताया है. सरकार के जनहित के कार्यों को पार्टी ग्रास रूट तक लेकर जायेगी.
विनोद कुमार पांडेय,
केंद्रीय महासचिव, झामुमो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।