Champai Soren के BJP में शामिल होने की घोषणा के बाद आई JMM की पहली प्रतिक्रिया, कहा-पार्टी ने दिया है सम्मान
चंपाई सोरन ने सोमवार रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने आज घोषणा कर दी कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. इस मामले में झामुमो की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
By Kunal Kishore | August 27, 2024 5:54 PM
Champai Soren : पूर्व सीएम और झामुमो नेता चंपाई सोरेन ने आज सामने आकर बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर दी. चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की घोषणा के बाद झामुमो की पहली प्रतिक्रिया आई है. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने इसे आत्मघाती कदम बताया है. उन्होंने कहा कि अगर चंपाई सोरेन को किसी बात को लेकर नाराजगी थी तो उन्हें बात करनी चाहिए थी.
चंपाई का बीजेपी में शामिल होना आत्मघाती कदम
झामुमो महासचिव विनोद पांडे ने चंपाई सोरेन द्वारा बीजेपी में शामिल होने की घोषणा के बाद कहा कि चंपाई सोरेन के लिए बीजेपी में शामिल होना आत्मघाती साबित होगा. चंपाई सोरेन की कथित नाराजगी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह किसी बात को लेकर नाराज थे तो उन्हें पार्टी में चर्चा करनी थी. विनोद पांडे ने तंज कसते हुए कहा कि संगठन व्यक्ति विशेष से नहीं चलता. किसी भी स्तर का कार्यकर्ता सिर्फ सहयोग करता है.
हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन से बात करने का किया था प्रयास : झामुमो
विनोद पांडे ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन से जमशेदपुर में एक निजी कार्यक्रम में बात करनी चाही लेकिन चंपाई दा से बात नहीं हो सकी. चंपाई दा ने अबतक झामुमो से इस्तीफा नहीं दिया.
चंपाई के बीजेपी में जाने के फैसले से झामुमो कार्यकर्ताओ में नाराजगी
विनोद पांडे ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हम चाहते हैं कि चंपाई सोरेन बीजेपी में जाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. उनके इस फैसले से झामुमो कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी है. चंपाई सोरेन को जिस पार्टी ने इतना सम्मान दिया उन्हें कम से कम इसका सम्मान रखना चाहिए था. पांडे ने कहा कि पार्टी के सभी बड़े कार्यकर्ताओं ने प्रयास किया कि वह पार्टी न छोड़े.
सोमवार रात चंपाई सोरेन ने अमित शाह से की थी मुलाकात
चंपाई सोरेन ने सोमवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की है. वहीं सोमवार रात असम के सीएम हिमांता बिस्वा सरमा ने अपने एक्स हैंडल से जानकारी दी कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।