झारखंड को तबाह कर अब दूसरे राज्यों में झांक रहा झामुमो : भाजपा

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो की प्रेसवार्ता पर पलटवार किया है.

By PRAVEEN | July 17, 2025 12:24 AM
an image

रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झामुमो की प्रेसवार्ता पर पलटवार किया है. श्री साह ने कहा कि झामुमो अब अपनी नैतिकता और संवेदनशीलता दोनों खो चुका है. चुनिंदा घटनाओं पर शर्मनाक ढंग से सियासी रोटियां सेंकने में जुट गया है. झामुमो अब घिनौनी सेलेक्टिव पॉलिटिक्स पर उतर चुका है. जब अपराधी उनके गठबंधन के होते हैं, पार्टी की आंखें और जुबान तब बंद रहती हैं. लेकिन जैसे ही भाजपा शासित राज्य में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, वे गिद्ध की तरह मौके पर राजनीति करने आ धमकते हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जब छात्र से दुष्कर्म की घटना के बाद आंदोलन हुआ था, तब झामुमो की पूरी लीडरशिप चुप थी. जब कोलकाता लॉ कॉलेज में इंडिया गठबंधन के छात्र नेता पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगा, तब भी झामुमो ने एक शब्द नहीं बोला. श्री साह ने तंज कसते हुए कहा कि झामुमो झारखंड को बर्बाद कर चुका है, अब वह उन राज्यों की घटनाओं पर सियासत करने में लगा है, जहां उसकी कोई जवाबदेही नहीं है. पलामू के शेल्टर होम में नाबालिग लड़की ने खुलेआम आरोप लगाया कि एक अधिकारी उसे खुश करने का दबाव बना रहा था, लेकिन पूरा सरकारी सिस्टम उस अधिकारी को बचाने में जुट गया. लातेहार स्कूल में हुई यौन शोषण की घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है. राज्य महिला आयोग का गठन तक नहीं हुआ है, सीडब्ल्यूसी जैसी संस्थाएं कागजों पर हैं और महिला थाने सिर्फ नेमप्लेट की शोभा बन चुकी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ओड़िशा की घटना को लेकर किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं है और सबसे सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. झामुमो पहले उस राज्य की जिम्मेदारी निभाये जहां की जनता ने उन्हें वोट देकर सत्ता सौंपी है, फिर दूसरों को नसीहत दें.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version