Education News : पीजी इतिहास विभाग में जर्नल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च का विमोचन

रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी इतिहास विभाग में शनिवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने जर्नल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च का विमोचन किया.

By PRADEEP JAISWAL | May 31, 2025 10:13 PM
an image

रांची. रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी इतिहास विभाग में शनिवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने जर्नल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च का विमोचन किया. यह 63-64वां अंक है. विभागाध्यक्ष डॉ सुजाता सिंह ने कहा कि विभाग में वर्ष 1958 से निरंतर शोध पत्रिका का प्रकाशन होता रहा है. इस अवसर पर डॉ आरती मेहता, डॉ राजकुमार, डॉ मोहित कुमार लाल, डॉ कंजीव लोचन आदि उपस्थित थे. रांची विवि आइएलएस के विद्यार्थी आज से गांवों में लगायेंगे फ्री लीगल कैंप रांची. रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइएलएस) द्वारा एक से सात जून तक विभिन्न गांवों में फ्री लीगल कैंप लगायेंगे. संस्थान के निदेशक डॉ मयंक मिश्रा और लीगल एड इंचार्ज डॉ बिमल कुजूर के निर्देशन में इस कैंप की शुरूआत कांके के नगड़ी गांव से की जायेगी. इसके बाद कांके प्रखंड के संग्रामपुर, कटहल मोड़, पिस्का नगड़ी सहित जगन्नाथपुर व तिरिल धुर्वा में कैंप लगाये जायेंगे. कैंप में मुख्य रूप से समाज के पिछड़े व दबे वर्ग के लोगों के हित में, उनके उत्थान तथा उन्हें मुफ्त सलाह व सहायता देने का कार्य किया जायेगा. इसके लिए लगभग 20 विद्यार्थियों की टीम बनायी गयी है. जिनमें मुख्य रूप से अंब्रेश चौबे, सचिन आनंद, संयुक्ता बनर्जी, आंचल, खुशनुमा, महाविष, अमन, अमर, आर्यन, दीपक, जैस्मिन, सत्या, हनी सिंह, सचिन, बबलू आदि शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version