JPSC अध्यक्ष नहीं होने से 1700 से अधिक नियुक्ति प्रक्रिया है लंबित, जानें कौन कौन सी परीक्षाओं में लगा ग्रहण

JPSC Chairman: झारखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष पद खाली रहने की वजह से कई पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अटकी पड़ी है. जबकि जेपीएससी अध्यक्ष के रिटायर हुए 7 माह से अधिक का समय बीत चुका है.

By Sameer Oraon | February 16, 2025 1:20 PM
an image

रांची : जेपीएससी अध्यक्ष का पद 7 माह से अधिक समय से खाली है. लेकिन अभी तक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पायी है. जिसके कारण 1700 से अधिक नियुक्ति प्रक्रिया अटकी पड़ी है. 22 अगस्त 2024 को डॉ नीलिमा केरकेट्टा रिटायर हो गयीं थी तब से आयोग बिना अध्यक्ष के ही संचालित हो रहा है.

झारखंड हाईकोर्ट ने भी जल्द अध्यक्ष पद भरने का दिया था सरकार को निर्देश

झारखंड लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नहीं होने से 11वीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर बहाली नहीं हो सकी है. कोई अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा देकर उसके रिजल्ट का इंतजार कर रहा है तो कोई मेंस परीक्षा के बाद इंटरव्यू की तारीख के इंतजार में बैठा हुआ है. जबकि हाईकोर्ट ने भी सरकार को जल्द अध्यक्ष पद नियुक्ति करने को कहा था.

जेपीएससी से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

कौन कौन सी महत्वपूर्ण परीक्षाएं हैं लंबित

  • 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए कुल 342 पदों पर जून 2024 में नियुक्ति परीक्षा ली गयी थी. आयोग ने कहा था कि अगस्त महीने में रिजल्ट घोषित कर लिया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी. लेकिन अध्यक्ष नहीं होने से अब तक इस परीक्षा पर ग्रहण लगा हुआ है.
  • बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 64 पदों पर प्रारंभिक परीक्ष ली गयी थी लेकिन इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी नहीं किया जा सका है.
  • साल 2023 में फूड सेफ्टी ऑफिसर के 56 पदों पर बहली के लिए विज्ञापन आए थे. साल 2024 में इसकी परीक्षा ली गयी, लेकिन इसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ी ही नहीं
  • फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के पदों की बहाली के लिए आवेदन ली जा चुकी है लेकिन परीक्षा आयोजित नहीं हुई है. इसके अलावा विश्वविद्यालय अधिकारी के 24, मेडिकल ऑफिसर 256 होम्योपैथी डॉक्टर के 167, आयुर्वेदिक डॉक्टर के 207, मेडिकल कॉलेज शिक्षक के 44 समेत कई अन्य खाली पड़े हैं. इसके अलावा जेट परीक्षा का आयोजन होना भी बाकी है.

इनपुट : लीजा बाखला

Also Read: गिरिडीह में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, सड़क जाम करने की तैयारी में आक्रोशित परिजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version