वहीं, छठी सीमित डिप्टी कलक्टर परीक्षा के जारी मॉडल उत्तर में से कुल 14 में से 10 उत्तर संशोधित किये गये हैं, जबकि चार प्रश्नों के सभी विकल्प गलत होने के कारण अभ्यर्थियों को समान अंक दिये गये हैं. प्रथम पत्र में कुल आठ प्रश्न में सात उत्तर संशोधित हैं और एक प्रश्न के समान अंक मिलेंगे. द्वितीय पत्र में कुल छह में तीन प्रश्न के उत्तर संशोधित किये गये हैं, जबकि तीन प्रश्न के सभी विकल्प गलत रहने के कारण समान अंक दिये जा रहे हैं.
पुन: राज्य सरकार में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के आग्रह पर परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया और आयोग को निर्देशित किया गया. आयोग ने तीन जनवरी 2020 को परीक्षा का आयोजन किया. इसके बाद आयोग ने मॉडल आंसर-की जारी किया और अभ्यर्थियों से सुझाव/आपत्ति मांगा. इसके बाद आयोग ने समीक्षा कर वैसे प्रश्न में अभ्यर्थियों को अंक देने का निर्णय लिया, जिसमें प्रश्न के सभी विकल्प गलत थे.
छठी सीमित डिप्टी कलक्टर परीक्षा में मॉडल आंसर-की में 10 उत्तर संशोधित किये गये, चार में मिलेंगे समान अंक
प्रथम सीमित डिप्टी कलक्टर परीक्षा में 27 प्रश्नों के सभी विकल्प गलत व मॉडल उत्तर में से एक उत्तर संशोधित
छठी सीमित डिप्टी कलक्टर नियुक्ति के लिए अक्तूबर में हुई परीक्षा
आयोग ने छठी सीमित डिप्टी कलक्टर नियुक्ति के तहत 28 पद के लिए 10 व 11 अक्तूबर 2020 को परीक्षा का आयोजन किया. इसके बाद आंसर-की जारी की. अभ्यर्थियों से 13 नवंबर 2020 तक आपत्ति मांगे गये.
आपत्ति आने के बाद विशेषज्ञों की राय पर आयोग ने प्रथम पत्र में सात व द्वितीय पत्र में तीन प्रश्न के उत्तर को संशोधित किया है. कुल 28 पद में 13 अनारक्षित, दो एससी, आठ एसटी, चार बीसी वन व एक बीसी टू के लिए सीट आरक्षित हैं. साथ ही इनमें एक महिला व एक नि:शक्त के लिए सीट आरक्षित हैं.
Posted By : Sameer Oraon