JPSC कार्यालय के बाहर अभ्यार्थियों का हंगामा, मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग

JPSC Protest : रांची में जेपीएससी कार्यालय के बाहर आज राज्यभर के अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी 11वीं और 13वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि इस तरह रिजल्ट रोके रखने से हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. बीते 9 महीने से आयोग की ओर से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है.

By Dipali Kumari | April 11, 2025 4:32 PM
an image

JPSC Protest : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) कार्यालय के बाहर आज (11 अप्रैल) राज्यभर के अभ्यर्थी जुटे. अभ्यर्थी 11वीं और 13वीं जेपीएससी मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी लगातार आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भी रिजल्ट में विलंब

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि 342 पदों पर भर्ती के लिए बीते वर्ष 2024 में 11वीं और 13वीं जेपीएससी परीक्षा आयोजित की गयी थी. जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद भी रिजल्ट जारी करने में विलंब किया जा रहा है. केवल रिजल्ट ही नहीं बल्कि 14वीं जेपीएससी का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया जा रहा है. फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ), बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ), असिस्टेंट प्रोफेसर और सिविल जज जैसे कई पदों के भी रिजल्ट अब तक जारी नहीं किये गये हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

9 महीने से आश्वासन दे रहा आयोग

आक्रोशित अभ्यार्थियों ने कहा कि इस तरह रिजल्ट रोके रखने से हजारों युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. बीते 9 महीने से आयोग की ओर से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. अभ्यार्थियों ने बताया उन्होंने आयोग के अधिकारियों से मिलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अध्यक्ष के कार्यालय में न हो की बात कह कर मिलने नहीं दिया गया.

अभ्यार्थियों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

आयोग के रवैये से अभ्यार्थियों में काफी आक्रोश है. वे आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहें हैं. अभ्यार्थियों ने आयोग को चेतावनी दी है कि अगर रिजल्ट जल्द से जल्द जारी नहीं हुआ तो वे आयोग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड BJP को लगा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, थामा झामुमो का दामन

भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, वंशजों से की मुलाकात

आधा झारखंड नहीं जनता सिदो-कान्हू से जुड़े ये रोचक तथ्य, केवल एक भाई से बढ़ा वंश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version