JSSC CGL परीक्षा रद्द करने की मांग, हजारीबाग से रांची तक पदयात्रा करेंगे अभ्यर्थी, जेएसएससी का करेंगे घेराव

JSSC CGL 2023 परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर हजारीबाग से रांची तक अभ्यर्थी करेंगे पदयात्रा. 30 सितंबर को जेएसएससी कार्यालय का होगा घेराव.

By Mithilesh Jha | September 28, 2024 7:07 AM
an image

Table of Contents

JSSC CGL : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में कथित तौर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत अभ्यर्थियों और 2 कोचिंग संस्थानों ने की है. हजारीबाग में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने हजारीबाग से रांची तक पदयात्रा करने और रांची के नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है.

21 और 22 सितंबर को हुई थी जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा

जेएसएससी सीजीएल-2023 की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को पूरे झारखंड में हुई थी. अब इस परीक्षा को रद्द करने की मांग छात्रों ने कर दी है. शुक्रवार को हजारीबाग जिले के गांधी मैदान में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने एक बैठक की. इसमें तय हुआ कि हजारीबाग से रांची तक पदयात्रा करेंगे और नामकुम में जेएसएससी कार्यालय का घेराव करेंगे.

29 सितंबर को सुबह 7 बजे हजारीबाग से रवाना होंगे अभ्यर्थी

ये सभी अभ्यर्थी 29 सितंबर को सुबह 7 बजे हजारीबाग से रांची के लिए रवाना होंगे. इनका कहना है कि एजेंसी के जरिए इस बार पेपर लीक करवाया गया है. जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकात करने वालों में शामिल अभ्यर्थी विनय कुमार ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को यह जानकारी दी.

विनय कुमार को भी कमेटी ने जांच के लिए रांची बुलाया है

विनय कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ है. इस नौकरी की चाह में वर्ष 2019 में 35,000 रुपए की नौकरी छोड़ दी थी. इस परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. इसे रद्द करवाकर रहेंगे. इसके लिए भले जान चली जाए, विद्यार्थियों का करियर बर्बाद नहीं होने देंगे. विनय कुमार को भी जेएसएससी की ओर से गठित जांच दल ने 30 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए ऑफिस बुलाया है.

Also Read

JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए बनी कमेटी, 6 लोगों को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

JSSC CGL: सीजीएल परीक्षा की हो जांच, राज्यपाल संतोष गंगवार ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

JSSC CGL Exam: जेएसएससी ऑफिस के समक्ष अभ्यर्थियों का हंगामा, साक्ष्य सौंपे, सचिव ने दिया ये आश्वासन

JSSC CGL Exam: ‘बेच दी गईं नौकरियां’ पेपर लीक के आरोपों पर बीजेपी नेता अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version