Table of Contents
- 21 और 22 सितंबर को हुई थी जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा
- 29 सितंबर को सुबह 7 बजे हजारीबाग से रवाना होंगे अभ्यर्थी
- विनय कुमार को भी कमेटी ने जांच के लिए रांची बुलाया है
JSSC CGL : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में कथित तौर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत अभ्यर्थियों और 2 कोचिंग संस्थानों ने की है. हजारीबाग में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने हजारीबाग से रांची तक पदयात्रा करने और रांची के नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है.
21 और 22 सितंबर को हुई थी जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा
जेएसएससी सीजीएल-2023 की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को पूरे झारखंड में हुई थी. अब इस परीक्षा को रद्द करने की मांग छात्रों ने कर दी है. शुक्रवार को हजारीबाग जिले के गांधी मैदान में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने एक बैठक की. इसमें तय हुआ कि हजारीबाग से रांची तक पदयात्रा करेंगे और नामकुम में जेएसएससी कार्यालय का घेराव करेंगे.
29 सितंबर को सुबह 7 बजे हजारीबाग से रवाना होंगे अभ्यर्थी
ये सभी अभ्यर्थी 29 सितंबर को सुबह 7 बजे हजारीबाग से रांची के लिए रवाना होंगे. इनका कहना है कि एजेंसी के जरिए इस बार पेपर लीक करवाया गया है. जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकात करने वालों में शामिल अभ्यर्थी विनय कुमार ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को यह जानकारी दी.
विनय कुमार को भी कमेटी ने जांच के लिए रांची बुलाया है
विनय कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुआ है. इस नौकरी की चाह में वर्ष 2019 में 35,000 रुपए की नौकरी छोड़ दी थी. इस परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. इसे रद्द करवाकर रहेंगे. इसके लिए भले जान चली जाए, विद्यार्थियों का करियर बर्बाद नहीं होने देंगे. विनय कुमार को भी जेएसएससी की ओर से गठित जांच दल ने 30 सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए ऑफिस बुलाया है.
Also Read
JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए बनी कमेटी, 6 लोगों को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया
JSSC CGL: सीजीएल परीक्षा की हो जांच, राज्यपाल संतोष गंगवार ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र
JSSC CGL Exam: जेएसएससी ऑफिस के समक्ष अभ्यर्थियों का हंगामा, साक्ष्य सौंपे, सचिव ने दिया ये आश्वासन
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह