JSSC CGL पेपर लीक मामले की जांच पूरी, CID ने इस दिन पेश कर सकती है अपनी जांच रिपोर्ट

JSSC CGL: जेएसएससी सीजीएल मामले की जांच कर रही सीआईडी की टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है. 24 फरवरी को ये रिपोर्ट अदालत में पेश किया जा सकता है. फिलहाल रिजल्ट के प्रकाशन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है.

By Sameer Oraon | February 20, 2025 3:15 PM
an image

रांची : JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीआईडी की टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार ली है. संभावना है कि यह रिपोर्ट वह 24 फरवरी तक अदालत में कोर्ट में पेश कर देगी. बता दें कि इस परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने सीआईडी को जांच का आदेश दिया था. फिलहाल कोर्ट के निर्देश पर आयोग ने फाइनल मेरिट लिस्ट होल्ड पर रख दिया है.

पांच अधिकारियों नेतृत्व में हुई थी जांच

बता दें कि सीजीएल पेपर लीक मामले पर रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद सीआईडी ने यह केस टेक ओवर कर लिया. तत्कालीन सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने इस पूरे मामले की जांच के लिए सीआईडी की अधिकारी संध्या रानी मेहता के नेतृत्व में जांच टींम का गठन किया. इस टीम में सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता भी शामिल हैं.

JSSC CGL से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

अभ्यर्थियों ने सीबीआई जांच की उठायी थी मांग

जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित हुई थी. इस दौरान पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा ठप कर दिया. अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर लीक की घटना परीक्षा से पहले हुई थी लेकिन इंटरनेट बंद रहने की वजह यह सामने नहीं आ सका. परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. उनके आक्रोश को देखते हुए राज्यपाल ने आयोग को जांच का आदेश दिया. लेकिन उनके जांच रिपोर्ट से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं थे. बाद में मुख्यमंत्री ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी जांच का निर्देश दिया. फिलहाल इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में चल रही है.

इनपुट : लिजा बाखला

Also Read: Jharkhand News: प्रयागराज जा रही बस में लगी आग, महाकुंभ स्नान के लिए रांची से निकले थे श्रद्धालु

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version