JSSC ऑफिस घेरने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज को बाबूलाल मरांडी ने बताया अमानवीय, निंदनीय

रांची के नामकुम में JSSC ऑफिस घेरने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज को भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने अमानवीय और निंदनीय करार दिया है. मुख्यमंत्री को नसीहत भी दी है.

By Mithilesh Jha | December 16, 2024 7:26 PM
an image

JSSC CGL Protest: झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन (जेएसएससी) की ओर से आयोजित सीजीएल परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी के विरोध में जेएसएससी ऑफिस का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने सोमवार को लाठियां बरसा दीं. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता देवेंद्र महतो को हिरासत में ले लिया. छात्रों पर लाठीचार्ज को भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने अमानवीय और निंदनीय करार दिया है.

लोकतांत्रिक अधिकारों को लाठी-डंडे से कुचलने की कोशिश – मरांडी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना अमानवीय और घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि झारखंड में लोकतांत्रिक अधिकारों को लाठी-डंडे से कुचलने की कोशिश हो रही है. उन्होंने मांग की है कि मुख्यमंत्री जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की अनुशंसा करें और छात्रों के साथ गतिरोध को समाप्त करें.

पुलिस की लाठियां सरकार से न्याय की उम्मीद पर प्रहार – बाबूलाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध का समाधान निकालने की बजाय उन पर लाठियां बरसाई गईं. हिंसा के सहारे दमन करने की यह कोशिश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छात्रों और राज्य के बेरोजगार युवाओं के प्रति संवेदनहीनता को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि आज पुलिस ने जो लाठियां चलाईं हैं, वो सिर्फ छात्रों पर नहीं चलीं. यह सरकार से न्याय की उम्मीद पर भी प्रहार है.

‘हेमंत सोरेन जी, हठधर्मिता और अहंकार का त्याग करें’

बाबूलाल मरांडी ने कहा, ‘हेमंत सोरेन जी, अपनी हठधर्मिता और अहंकार का त्याग करके आंदोलन करने वाले गरीब, मेहनती छात्रों की मांग पर संवेदनशीलता के साथ विचार करें. सीजीएल परीक्षा को अपनी नाक, अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाएं. छात्रहित में सीबीआई जांच की सिफारिश करें और इस गतिरोध को समाप्त करें.’

नामकुम के सदाबहार चौक से देवेंद्र महतो को लिया हिरासत में

नामकुम के सदाबहार चौक के पास जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए देवेंद्रनाथ महतो की अगुवाई में प्रदर्शन चल रहा था. तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज किया और देवेंद्र नाथ महतो समेत अन्य को हिरासत में ले लिया.

Also Read

JSSC CGL Protest: पुलिस ने JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो को हिरासत में लिया, छात्रों पर किया लाठीचार्ज

Video: पुलिस की छात्रों को चेतावनी, सरकारी नौकरी चाहिए तो न करें आंदोलन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version