JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए बनी कमेटी, 6 लोगों को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन (जेएसएससी) ने सचिव की अगुवाई में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है.

By Anand Mohan | September 27, 2024 5:41 PM
an image

Table of Contents

JSSC CGL Exam News: झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन (JSSC) की ओर से आयोजित कॉमन ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) में कथित गड़बड़ी की जांच के लिए जेएसएससी (Jharkhand State Service Commission) ने एक कमेटी का गठन कर दिया. जेएसएसी ने शुक्रवार (27 सितंबर) को आदेश जारी किया. कमेटी ने शुक्रवार की रात से ही काम शुरू कर दिया. 2 कोचिंग संचालक समेत 6 लोगों को नोटिस जारी कर कहा कि आयोग के दफ्तर में आकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. जांच में सहयोग करें.

जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता करेंगे कमेटी की अध्यक्षता

जेएसएससी के इस आदेश में कहा गया है कि सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बनी 3 सदस्यीय कमेटी परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की शिकायतों की जांच करेगी. कमेटी की अध्यक्षता सुधीर कुमार गुप्ता करेंगे. कमेटी में दो सदस्य बनाए गए हैं. आयोग की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी और उप-सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.

एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देगी कमेटी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) की ओर से यह भी कहा गया है कि यह टीम एक सप्ताह में जेएसएससी सीजीएल 2023 की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. छात्र संगठनों और झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की थी. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने नौकरी बेचने के आरोप लगाए थे.

जांच कमेटी ने 6 लोगों को पूछताछ के लिए 30 सितंबर को बुलाया

कमेटी ने 2 कोचिंग संचालक समेत 6 लोगों को जांच के लिए बुलाया है. इसमें 4 जेजीजीएलसीसीई 2023 के अभ्यर्थी हैं. एग्जाम फाइटर कोचिंग सेंटर (Exam Fighter Coaching Center) के कुणाल प्रताप सिंह के साथ-साथ आशीष कुमार, प्रकाश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार और प्रेमलाल ठाकुर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

शिकायत करने वाले 6 लोगों को जांच कमेटी ने भेजी चिट्ठी

इन सभी 6 लोगों को एक चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें कहा गया है कि आपने 26 सितंबर 2027 को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के विषय में शिकायतें की हैं. सबूत के तौर पर एक सीडी और एक पेन ड्राइव के अलावा 54 पेज का दस्तावेज भी सौंपा है. सचिव ने कहा है कि आपने पेन ड्राइव और सीडी की ओरिजिनल कॉपी उपलब्ध नहीं करवाई है.

शिकायत करने वालों को 3 बजे जेएसएससी ऑफिस बुलाया

पत्र में कहा गया है कि इस मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करने के लिए जरूरी है कि ओरिजिनल पेन ड्राइव और सीडी उपलब्ध करवाएं. इसलिए 30 सितंबर 2024 को अपराह्न 3 बजे आयोग के कार्यालय में उपस्थित हों और अपनी स्थिति स्पष्ट करें. जांच में सहयोग करें.

राज्यपाल के आदेश के बाद जेएसएएससी ने बनाई जांच कमेटी

हालांकि, जेएसएससी सीजीएल 2023 की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों को जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खारिज कर दिया था. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा था कि परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत दें, तो परीक्षा को रद्द कर देंगे. इससे पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शिकायतों के आधार पर सरकार से कहा था कि जेएसएससी की विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए. इसलिए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कराई जाए.

Also Read

Jharkhand – JSSC CGL परीक्षा पर क्यों बढ़ रहा विवाद?

JSSC CGL Exam: ‘बेच दी गईं नौकरियां’ पेपर लीक के आरोपों पर बीजेपी नेता अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर लगाये गंभीर आरोप

JSSC CGL: जेएसएससी अध्यक्ष ने दी चुनौती, पेपर लीक का सबूत दें, रद्द कर देंगे सीजीएल परीक्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version