झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा के मनोविज्ञान विषय के दो प्रश्न रद्द, JSSC कितने अंक देगा?
JSSC: झारखंड में महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा के मनोविज्ञान विषय का दो प्रश्न रद्द कर दिए गए हैं. नौ सितंबर 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित मनोविज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को इसके लिए पूरा अंक दिया जाएगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक ने इस बाबत सूचना जारी की है.
By Guru Swarup Mishra | May 5, 2025 9:09 PM
JSSC: रांची, राणा प्रताप-झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत नौ सितंबर 2024 को द्वितीय पाली में आयोजित मनोविज्ञान विषय की परीक्षा के दो प्रश्न रद्द कर दिए गए हैं. इस विषय की परीक्षा में शामिल होनेवाले सभी अभ्यर्थियों को पूरा अंक देने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना जारी की है.
रांची समेत चार शहरों में हुई थी परीक्षा
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सूचना के मुताबिक रांची, बोकारो, धनबाद और जमशेदपुर में अवस्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आठ सितंबर से 13 सितंबर 2024 तथा 18 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक विभिन्न पालियों में परीक्षा आयोजित की गयी थी.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अनुसार नौ सितंबर को द्वितीय पाली में आयोजित मनोविज्ञान विषय के दो प्रश्न आईडी-15 और प्रश्न आईडी-60 के उत्तर विकल्पों के क्रम हिंदी और अंग्रेजी में परस्पर समरूप नहीं होने के कारण आयोग द्वारा रद्द कर दिया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।