सावधान! झारखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी, ये तीन दिन रहें सतर्क
Kal Ka Mausam: झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश झेलने के लिए तैयार हो जाएं. सावधान रहें और सतर्क रहें. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रविवार (22 जून), 24 जून और 25 जून को भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. आम लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है. मानसून की एंट्री के साथ भारी से बहुत भारी बारिश तबाही मचा चुकी है.
By Guru Swarup Mishra | June 21, 2025 6:02 PM
Kal Ka Mausam: रांची-झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश होनेवाली है. इससे तबाही मच सकती है. अभी तीन दिनों की भारी बारिश से लोग ठीक से उबरे भी नहीं हैं कि मौसम विभाग ने फिर चेतावनी जारी की है कि 22 जून (रविवार), 24 जून (मंगलवार) और 25 जून (बुधवार) को राज्य में दोबारा भारी बारिश हो सकती है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन भी हो सकता है. वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है.
भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में 22 जून को उत्तर-पश्चिमी एवं उत्तर-पूर्वी भाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस बाबत आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गयी है.
24 जून को झारखंड के मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर-मध्य भाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है.
झारखंड में 25 जून को दक्षिण एवं मध्य भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. राज्य में कहीं-कहीं पर गरज के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।