Kal Ka Mausam: झारखंड के कम से कम 8 जिलों में कल भारी बारिश होगी. कई जिलों में गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. रविवार को मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून ट्रफ अभी झारखंड के डालटनगंज से गुजर रहा है. इसके असर से झारखंड के पश्चिमी और उससे सटे दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी.
गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड के कुछ हिस्से में गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना है. मौसम केंद्र ने मौसम की चेतावनी में कहा है कि गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी होने की आशंका है.
7 जुलाई को झारखंड में सभी जगहों पर होगी वर्षा
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि झारखंड में अगले 5 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 7 जुलाई 2025 को राज्य में लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
24 घंटे के दौरान किस जिले में कितनी वर्षा हुई
मौसम केंद्र के मुताबिक, झारखंड के प्रमुख जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान जमशेदपुर में 62.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. राजधानी रांची में 9.2 मिलीमीटर बारिश हुई. डालटनगंज में 27.2 मिलीमीटर, बोकारो थर्मल में 9.6 मिलीमीटर, चाईबासा में 4.1 मिलीमीटर, खूंटी में 1 मिलीमीटर, गढ़वा और सरायकेला में 0.5-0.5 मिलीमीटर और गुमला में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रांची में 740.7 मिलीमीटर बरसा मानसून
वर्षापात की बात करें, तो 1 जून से 6 जुलाई 2025 को सुबह 8:30 बजे तक रांची जिले में सबसे अधिक 740.7 मिलीमीटर वर्षा हुई है. जमशेदपुर में 702.7 मिलीमीटर, डालटनगंज में 342.3 मिलीमीटर, बोकारो थर्मल में 490.7 मिलीमीटर और चाईबासा में 528.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
झारखंड में 69 फीसदी ही अधिक बारिश
राजधानी रांची में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे. दो या इससे अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. रांची का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. झारखंड में अब तक सामान्य से 69 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. यहां सामान्य वर्षापात 246.2 मिलीमीटर की तुलना में 417.2 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें
निवेश और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले चाइनीज नेटवर्क गिरोह के 7 एजेंट गिरफ्तार
Weather Alert: आज 6 जुलाई को झारखंड के 13 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका
धनबाद, गढ़वा समेत झारखंड के 5 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, वर्षा-वज्रपात का अलर्ट
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह