रांची. हेसल स्थित जतरा मैदान नॉर्थ श्री हेसल हनुमान मंदिर के समीप श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई. कथा वाचक आचार्य अतुल द्विवेदी हैं. आयोजक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम को वैश्विक और क्षेत्र की शांति के उद्देश्य से किया जा रहा है.
18 को कृष्ण बाललीला पर होगी कथा
प्रभारी अमृतेश पाठक व बिरेंद्र प्रसाद ने बताया कि 15 को कुंती, भीष्म स्तुति व परीक्षित जन्म, 16 को सृष्टि रचना, देवहूति कपिल संवाद एवं ध्रुव चरित्र, 17 को नाम महिमा, प्रह्लाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, रामकथा एवं कृष्ण जन्मोत्सव, 18 को कृष्ण बाललीला, माखन चोरी व गोवर्धन पूजा पर कथा होगी. 19 को महारास प्रसंग, कंस उद्धार, गोपी उद्धव संवाद एवं कृष्ण रुक्मणि विवाह होगा. कलश यात्रा में नीतू सिंह, कृष्णा पांडेय, रीता सिन्हा, शिव देवी, तारा देवी, उषा सिंह, अनीता देवी, देवयंती, संध्या देवी, मनमोहन पांडेय, महेश पंडित, गौरव जयसवाल, मनीष पंडित, रोहित सिंह, गुड्डू सहाय व विजय पांडेय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है