कल्पना ने लिया रूपी-शिबू का आशीर्वाद, आज करेंगी नामांकन

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन 29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 7:54 AM
an image

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन 29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगी. रविवार को श्रीमती सोरेन सास रूपी और ससुर शिबू सोरेन का आशीर्वाद लेने के लिए रांची के मोरहाबादी स्थित उनके निवास पहुंचीं. रविवार को ही कल्पना सोरेन नामांकन के लिए गिरिडीह रवाना हो गयीं. कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से गिरिडीह हवाई अड्डा पहुंचीं. यहां पर राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने उनका स्वागत किया. यहां से वह उत्सव उपवन गयीं. शाम में पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की. झामुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि कल्पना सोरेन 12.30 बजे से एक बजे के बीच नामांकन दाखिल करेंगी. उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन सहित ‘इंडिया गठबंधन’ के कई नेता मौजूद रहेंगे.

एक्स पर लिखा – आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो

सास-ससुर का आशीर्वाद लेने के बाद कल्पना ने हेमंत सोरेन के ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा : आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो. झारखंडवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़नेवाले संघर्ष का नाम है झामुमो. झामुमो अध्यक्ष बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया है. उपचुनाव के लिए झामुमो के तीर-कमान की शक्ति के साथ कल नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व बाबा, मां और दीदी का आशीर्वाद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version