झारखंड : कल्पना सोरेन ने नहीं मनायी होली, कहा जब हेमंत बाहर आयेंगे उसी दिन मनाऊंगी
होली व बाहा पर्व को लेकर कल्पना शिबू सोरेन के पैतृक निवास नेमरा गयी हुई थीं. उन्होंने बच्चों को साथ पारंपरिक रीति-रिवाज से प्रकृति की पूजा-अर्चना की.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2024 3:56 AM
पहली बार होली पर पति के साथ नहीं होने का दर्द कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया में साझा किया है. उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है. जिसमें हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन को गुलाल लगा रहे हैं और साथ में कल्पना खड़ी हैं. कल्पना ने लिखा है कि रंगों के त्योहार होली और बाहा पोरोब की आप सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और जोहार. शादी के बाद आज पहली बार मैं हेमंत जी के बिना होली के पर्व में अपनी ससुराल नेमरा स्थित घर पर हूं. तानाशाही शक्तियों ने झूठे केस मुकदमों में फंसा हेमंत जी को भले ही राज्यवासियों, मुझसे, परिवार और बच्चों से दूर कर रखा है. पर तानाशाही शक्तियां ये दमन ज्यादा दिन कर नहीं पायेंगी. भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. मैं होली उसी दिन मनाऊंगी जब हेमंत जी वापस हमारे बीच होंगे.
बाहा पूजा में शामिल हुए शिबू सोरेन, बसंत व कल्पना सोरेन
गौरतलब है कि होली व बाहा पर्व को लेकर कल्पना शिबू सोरेन के पैतृक निवास नेमरा गयी हुई थीं. उन्होंने बच्चों को साथ पारंपरिक रीति-रिवाज से प्रकृति की पूजा-अर्चना की. बाहा की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा है कि बाहा पर्व, प्रकृति और समृद्ध आदिवासी विरासत के मूल नियमों में निहित है. गांव में हेमंत जी की अनुपस्थिति में राज्यवासियों के कल्याण की कामना करते हुए बाहा पर्व से संबंधित अनुष्ठान को किया गया. आज हम उदास जरूर हैं, पर दृढ़ विश्वास है कि कोई भी तानाशाही ताकत हेमंत जी के हौसले को कमजोर नहीं कर सकती.
झामुमो कांके प्रखंड समिति ने नहीं मनायी होली
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल में रहने के कारण झामुमो कांके प्रखंड समिति ने इस बार होली नहीं मनायी. कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी ने कहा कि श्री सोरेन को षड्यंत्र के तहत केंद्रीय एजेंसी ने जेल में बंद किया है. कहा कि जब तक वह बाहर नहीं आ जाते हैं, तब तक कोई पर्व वे नहीं मनायेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।