‘हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल के साथ’ सुनीता केजरीवाल से बात कर बोलीं कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन ने शनिवार को सुनीता केजरीवाल से बात की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल के साथ है.
By Guru Swarup Mishra | March 23, 2024 8:36 PM
रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एक साथी के रूप में उनकी परेशानियों को मैं समझ सकती हूं. उनसे बातचीत कर उन्हें साहस देने की कोशिश की है. कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर ये जानकारी शेयर की है. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 31 जनवरी 2024 को ईडी ने जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. फिलवक्त हेमंत सोरेन रांची की होटवार जेल में हैं.
अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया। एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं।
लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई…
अरविंद केजरीवाल के साथ है पूरा झारखंड झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी सामान्य बात नहीं है. वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गयी है. ऐसे में लोकतांत्रिक देश में एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की घटना सामान्य नहीं है. संकट की इस घड़ी में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है.
जनता देगी मुंहतोड़ जवाब कल्पना सोरेन ने पिछले दिनों सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि शासन का मतलब तानाशाही हो गया है. देश का हर कोना इनके जुल्म की गवाही हो गया है. इन्हें लगता है कि करोड़ों लोगों का नेतृत्व कर रहे जननेताओं को अरेस्ट कर ये फिर से गद्दी पर बैठ जाएंगे, लेकिन जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
शासन का मतलब तानाशाही हो गया है, देश का हर एक कोना, इनके जुल्म की गवाही हो गया है।
इन्हें लगता है कि करोड़ों लोगों का नेतृत्व कर रहे जन नेताओं को गिरफ्तार कर ये फिर से गद्दी पर बैठ जाएंगे। देश की स्वाभिमानी-निडर जनता इनके भ्रम और अहंकार का मुंहतोड़ जवाब देगी।
होटवार जेल में हैं हेमंत सोरेन 31 जनवरी 2024 को ईडी ने जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी. फिलवक्त हेमंत सोरेन रांची की होटवार जेल में हैं. इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।