Karwa Chauth 2023 Date|Karwa Chauth 2023 Chand Kab Niklega|करवा चौथ सुहागिनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है. करवा चौथ का व्रत रखकर सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना करतीं हैं. कहते हैं कि भगवान शिव के लिए सबसे पहले पार्वती ने यह व्रत रखा था. मान्यता यह भी है कि द्रौपदी ने अपने पांच पतियों की सुरक्षा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. इस व्रत में चांद के निकलने का बहुत महत्व है. चांद निकलने पर ही सुहागिनें अपना व्रत तोड़ती हैं. झारखंड में भी बड़े पैमाने पर करवा चौथ का व्रत महिलाएं रखतीं हैं. ऐसे में उनके लिए जानना जरूरी है कि करवा चौथ के दिन चांद कब निकलेगा. चांद कब निकलेगा, यह बताने से पहले आपको बता दें कि इस बार करवा चौथ के व्रत की तिथि को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. कुछ का कहना है कि 31 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा, तो कुछ का मानना है कि एक नवंबर को यह व्रत करना चाहिए. दरअसल, कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. पंडितों का कहना है कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि मंगलवार (31 अक्टूबर) की रात 9:30 बजे से शुरू होकर एक नवंबर की रात 9:19 बजे तक है. इसलिए उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत बुधवार को रखना चाहिए. हालांकि, बहुत सी महिलाएं 31 अक्टूबर को भी करवा चौथ का व्रत रख रहीं हैं. अगर आप झारखंड में रहतीं हैं और मंगलवार (31 अक्टूबर) को करवा चौथ का व्रत रख रहीं हैं, तो आपके जिले में चांद निकलने का समय क्या है, यहां देखें.
संबंधित खबर
और खबरें