Karwa Chauth: करवा चौथ पर रांची में सिल्क शरारा, लाल अनारकली और लहंगा विद डिजाइनर क्रॉप टॉप का ट्रेंड

Karwa Chauth: करवा चौथ की तैयारी रांची में जोरों पर है. नवविवाहिताओं को इस बार सिल्क शरारा, लाल अनारकली और लहंगा विद डिजाइनर क्रॉप टॉप खूब पसंद आ रही है.

By Mithilesh Jha | October 17, 2024 3:56 PM
an image

Karwa Chauth Fashion Trend: झारखंड के बाजार में करवा चौथ के लिए बिल्कुल नये कलेक्शंस आए हैं. सिल्क के शरारा के अलावा लाल रंग की अनारकली सूट भी बाजार में उपलब्ध हैं. लहंगा के अलावा डिजाइनर क्रॉप टॉप के साथ भी लहंगा पेश किया गया है. नई-नवेली दुल्हनों को यह ज्यादा पसंद आ रही है.

3000 से 20000 रुपए के कलेक्शन

ऐसे कलेक्शन 3,000 रुपए से 20,000 रुपए की कीमत पर उपलब्ध हैं. एक शॉपिंग मॉल के संचालक ने बताया कि इस बार करवा चौथ स्पेशल कलेक्शन में बॉलीवुड स्टाइल के लहंगे और क्रॉप टॉप के साथ फिश कट गाउन डिजाइन किये गये हैं. इसकी खास डिमांड है.

घाटचोला की पारंपरिक साड़ियों का दिख रहा ट्रेंड

इस बार करवा चौथ पर घाटचोला की पारंपरिक साड़ियों के ट्रेंड ने भी जोर पकड़ लिया है. इसके साथ रेडीमेड ब्लाउज का कांबिनेशन चल रहा है, जिसमें जरदोजी का काम किया गया है. बनारसी खड्डी वर्क और ऑर्गेंजा प्रिंटेंड साड़ियां भी खूब बिक रही हैं.

कांजीवरम साड़ियों को हैंडवर्क के साथ दिया नया लुक

कांजीवरम साड़ियों को हैंडवर्क के साथ नया लुक दिया गया है. इसमें रेडीमेड ब्लाउज चल रहे हैं. मधुबनी प्रिंटेंड साड़ियां, डोला सिल्क और गोट्टापत्ती की वर्क साड़ियां भी महिलाओं को खूब भा रहीं हैं. इस वर्ष बाजार में 3,000 से लेकर 25,000 रुपए तक की रेंज की करवा चौथ स्पेशल साड़ियां देखी जा सकती हैं.

सबसे ज्यादा पसंद की जा रही घाटचोला की साड़ियां

एक दुकानदार ने बताया कि करवा चौथ पर ब्राइट कलर जैसे लाल, मैरून, रानी, बैंगनी, हरा और पीले रंग के कलेक्शन ज्यादा लाये गये हैं. घाटचोला की साड़ियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं.

थ्रीडी डिजाइनर व ब्राइडल मेहंदी की प्री बुकिंग

महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी रचाने के लिए मेहंदी डिजाइनरों की प्री बुकिंग कर ली है. मेहंदी डिजाइनर करवा चौथ स्पेशल मेहंदी के लिए 300-2,500 रुपए चार्ज कर रहे हैं. होम सर्विस की सुविधा 18 अक्टूबर तक ही मिलेगी.

इसके बाद महिलाओं को डिजाइनर के पास आना होगा, जिसके लिए महिलाओं ने पहले से ही अप्वाइंटमेंट ले लिया है. मेहंदी डिजाइनरों ने बताया इस बार करवा चौथ स्पेशल मेहंदी में थ्री डी डिजाइनर मेहंदी और ब्राइडल मेहंदी का क्रेज है. इसकी एडवांस बुकिंग चल रही है.

पूजा के लिए करवा 25 रुपए में, तो चलनी 35 रुपए में

बाजार में इस समय पूजा थाली सेट के अलावा अलग से करवा यानी कलश और चलनी की बिक्री हो रही है. बाजार में मिट्टी, पीतल, स्टील और चांदी के करवा भी उपलब्ध हैं, जिसे काफी आकर्षक डिजाइन दिया गया है.

चलनी को दिया आकर्षक डेकोरेटिव लुक

चलनी को भी डेकोरेटिव लुक दिया गया है. चलनी को लाल चुनरी से सजाया गया है. वहीं मिठाई के रूप में बाजार में चीनी के करवा भी देखे जा रहे हैं. बाजार में मिट्टी का करवा 25 रुपए की रेंज से शुरू है. वहीं, पीतल की कीमत 125 रुपए से शुरू है. वहीं चलनी के करवा की कीमत 35 रुपए से आरंभ है. पूजा थाली सेट की शुरुआती रेंज 125 रुपए है.

नवविवाहिताओं ने कहा

मेरी शादी इस वर्ष 13 फरवरी को हुई है. यह मेरा पहला करवा चौथ है. इसको लेकर मैं बहुत ही उत्साहित हूं. मेहंदी की प्री बुकिंग भी करा चुकी हूं.

मंशा किंगर, रातू रोड

मेरी शादी दिसंबर 2023 में हुई है. यह मेरा पहला करवा चौथ है. नई नवेली दुल्हन की तरह पूरे सोलह शृंगार में करवा चौथ मनाने की तैयारी है.

भावना गिरधर कपूर, इंद्रपुरी

यह मेरा पहला करवा चौथ है. पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य का यह मेरा पहला करवा चौथ पर्व है. खरीदारी करने में जुटी हुई हूं.

ईशा पोद्दार, कांके रोड

Also Read

Karva Chauth 2024: करवा चौथ पर लड़की के मायके से आती हैं ये सारी चीजें

Mitti ka Karwa on Karwa Chauth: करवाचौथ पर मिट्टी के करवे से दें चंद्रदेव को अर्घ्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version