Political news : रांची में बनेगा खादी मॉल : जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की समीक्षा बैठक की. मंत्री ने योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभुकों पर केंद्रित करने का निर्देश दिया.
By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 8:43 PM
रांची. केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमइ) मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि झारखंड की राजधानी रांची में एक खादी मॉल बनाया जाये. उन्होंने खादी और ग्रामोद्योग के राज्य कार्यालय को इस बाबत प्रस्ताव भेजने की बात कही. उन्होंने शुक्रवार को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद वह रांची से रवाना हो गये. मंत्री ने राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रांची द्वारा झारखंड में संचालित की जा रही खादी विकास योजना एवं ग्रामोद्योग विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25) की प्रगति की समीक्षा की. मंत्री ने योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभुकों पर केंद्रित करने का निर्देश दिया. साथ ही खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादन एवं बिक्री को और गति देने की बात कही.
एमएसएमइ भारतीय संस्कृति की रीढ़
जल्द ही सब्सिडी का वितरण किया जायेगा
उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड,ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में कुटीर उद्योगों जैसे मोमबत्ती, जूता, अगरबत्ती, कपड़ा बुनने, माला बनाने, सिलाई मशीन का वितरण एवं अन्य छोटी पूंजी से खड़ी की जाने वाली इकाइयों की अधिक से अधिक स्थापना किये जाने के लिए संबंधित सभी विभागों को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए. उन्होंने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) की उपलब्धियों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान राज्य कार्यालय, रांची के राज्य निदेशक मांगे राम ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ की मार्जिन मनी/सब्सिडी का भुगतान होना लंबित है. मंत्री कहा कि जल्द ही सब्सिडी का वितरण किया जायेगा.
योजना से जुड़ने की अपील
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।